झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड के प्रत्याशी को सांसद बनाने का मन बना चुकी है जनता, बिहारी को भेजना है गंगा पार : प्रदीप यादव - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Pradeep Yadav election campaign in Basukinath. इंडिया गठबंधन प्रत्याशी प्रदीप यादव ने बासुकीनाथ में जनसंपर्क अभियान चलाया, जिसमें उन्हें लोगों का अपार समर्थन मिला. प्रदीप यादव ने कहा कि इस बार उनकी जीत पक्की है. झारखंड की जनता झारखंड के ही प्रत्याशियों को पसंद करती है, बाहरी प्रत्याशियों को नहीं.

Pradeep Yadav election campaign in Basukinath
जनसंपर्क अभियान के दौरान प्रदीप यादव (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 30, 2024, 7:21 AM IST

दुमका: लोकसभा चुनाव के आखिरी फेज का मतदान 1 जून को होना है. इस चरण में झारखंड की सबसे हॉट सीट मानी जाने वाली गोड्डा में भी मतदान होना है. इसे लेकर सभी प्रत्याशी चुनाव प्रचार कर रहे हैं. इसी के तहत इंडिया गठबंधन प्रत्याशी प्रदीप यादव के पक्ष में बासुकीनाथ में जनसंपर्क अभियान चलाया गया.

प्रदीप यादव ने बासुकीनाथ में चलाया जनसंपर्क अभियान (ईटीवी भारत)

गोड्डा लोकसभा क्षेत्र से इंडिया महागठबंधन प्रत्याशी प्रदीप यादव ने लोगों से अपने पक्ष में वोट करने की अपील की. ​​साथ ही जरमुंडी विधायक और झारखंड सरकार के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने भी लोगों से कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप यादव के पक्ष में वोट करने की अपील की और कहा कि झारखंड का बेटा ही झारखंड का विकास कर सकता है.

प्रदीप यादव ने कहा कि इस बार गोड्डा लोकसभा क्षेत्र की जनता झारखंड से ही प्रत्याशी को सांसद बनाने का मन बना चुकी है, बाहरी लोगों को गंगा पार भेजना है. बासुकीनाथ के साथ ही उन्होंने तालझारी, मधुवन, पथरी, अंबा, तेतरिया, सहारा, कुशमाहा, सरमारा, कथारा, भोड़ाबाद, हरिपुर, चमराबहियार आदि गांवों का दौरा किया.

भारत के संविधान और लोकतंत्र को बचाने के लिए इंडिया गठबंधन प्रत्याशी प्रदीप यादव ने सभी से अपनी जीत सुनिश्चित करने की अपील की. प्रदीप यादव ने कहा कि मोदी सरकार ने झूठ बोलकर लोगों को सिर्फ ठगा है. इस अवसर पर कांग्रेस, राष्ट्रीय जनता दल और झामुमो के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे.

यह भी पढ़ें:गोड्डा में बाबूलाल के चुनावी भाषण की खूब हो रही चर्चा, चुनावी सभा में प्रदीप यादव का नाम लिए बगैर कांग्रेस पर साधा निशाना - Lok Sabha Election 2024

यह भी पढ़ें:भोजपुरी सुपरस्टार दिनेश लाल यादव और आम्रपाली ने बासुकीनाथ में किया रोड शो, भाजपा प्रत्याशी निशिकांत दुबे के पक्ष में मांगा वोट - Dinesh Lal Yadav road show

यह भी पढ़ें:एक क्लिक में जानें संथाल में किसका लहराएगा परचम, राजमहल, दुमका और गोड्डा में क्या है समीकरण, किसका पलड़ा है भारी - Lok Sabha Election 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details