गोड्डाः निवर्तमान सांसद सह बीजेपी प्रत्याशी निशिकांत दुबे का ओवैसी से लगाव खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. कुछ दिन पूर्व नामांकन के बाद निशिकांत दुबे ने कार्यकर्ता को संबोधित करते हुए कहा था कि उनका मुकाबला ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के उम्मीदवार से है. साथ ही उन्होंने कहा था कि इंडिया गठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप यादव को गंभीरता पूर्वक लेने की जरूरत नहीं है.
एआईएमआईएम ने बसपा प्रत्याशी को समर्थन देने की घोषणा की है!
पत्रकार डॉ रंजन बहादुर बताते हैं कि इसके पीछे की वजह साफ है कि गोड्डा सर्वाधिक मुस्लिम मतदाता वाला लोकसभा क्षेत्र है. ऐसे में अगर उसमें बिखराव होता है तो इसका सीधा लाभ भाजपा को होगा, लेकिन इसके उलट एक मात्र मुस्लिम उम्मीदवार एआईएमआईएम के मंसूर मंसूरी ने अपना नामांकन ही वापस ले लिया. इसके बाद अब एआईएमआईएम ने घोषणा की है कि वो अब बसपा उम्मीदवार बजरंगी महथा को पार्टी समर्थन करेगी.
निशिकांत ने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट कर दी जानकारी
इसके बाद गोड्डा लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी निशिकांत दुबे ने फिर सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट कर कहा है कि उनका मुकाबला अब बसपा से होगा, क्योंकि एआईएमआईएम ने बसपा को समर्थन दे दिया है.