झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गोड्डा लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी निशिकांत दुबे ने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट कर दिया बयान, कहा- उनका मुकाबला बसपा प्रत्याशी से, जानिए कारण - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Godda Lok Sabha seat. गोड्डा लोकसभा सीट पर इस बार मुकाबला कांटे का है. मुख्य मुकाबला निशिकांत दुबे और प्रदीप यादव के बीच माना जा रहा है. लेकिन बीजेपी प्रत्याशी निशिकांत ने फिर सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट कर कहा कि उनका मुकाबला प्रदीप से नहीं, बल्कि एआईएमआईएम समर्थित दूसरे पार्टी के उम्मीदवार से है.

BJP Candidate Nishikant Dubey
बीजेपी प्रत्याशी निशिकांत दुबे और बसपा प्रत्याशी बजरंगी महथा (फोटो-ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 27, 2024, 8:16 PM IST

गोड्डाः निवर्तमान सांसद सह बीजेपी प्रत्याशी निशिकांत दुबे का ओवैसी से लगाव खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. कुछ दिन पूर्व नामांकन के बाद निशिकांत दुबे ने कार्यकर्ता को संबोधित करते हुए कहा था कि उनका मुकाबला ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के उम्मीदवार से है. साथ ही उन्होंने कहा था कि इंडिया गठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप यादव को गंभीरता पूर्वक लेने की जरूरत नहीं है.

एआईएमआईएम ने बसपा प्रत्याशी को समर्थन देने की घोषणा की है!

पत्रकार डॉ रंजन बहादुर बताते हैं कि इसके पीछे की वजह साफ है कि गोड्डा सर्वाधिक मुस्लिम मतदाता वाला लोकसभा क्षेत्र है. ऐसे में अगर उसमें बिखराव होता है तो इसका सीधा लाभ भाजपा को होगा, लेकिन इसके उलट एक मात्र मुस्लिम उम्मीदवार एआईएमआईएम के मंसूर मंसूरी ने अपना नामांकन ही वापस ले लिया. इसके बाद अब एआईएमआईएम ने घोषणा की है कि वो अब बसपा उम्मीदवार बजरंगी महथा को पार्टी समर्थन करेगी.

निशिकांत ने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट कर दी जानकारी

इसके बाद गोड्डा लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी निशिकांत दुबे ने फिर सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट कर कहा है कि उनका मुकाबला अब बसपा से होगा, क्योंकि एआईएमआईएम ने बसपा को समर्थन दे दिया है.

निर्दलीय प्रत्याशी अभिषेक आनंद झा के आने से बन सकता है नया कोण

वहीं इस संबंध में पत्रकार डॉ रंजन बहादुर बताते हैं कि ये सब कुछ भी नहीं, बस ध्यान भटकाने और मुस्लिम मतों के बिखराव को दिखाना है. हालांकि इससे इतर गोड्डा लोकसभा में चमत्कार फिलहाल होता कम दिख रहा है और पूरा मुकाबला आमने-सामने का है. हां, कोई अगर नया कोण बना रहा है जिसकी संभावना धीरे-धीरे बढ़ रही है तो वो निर्दलीय अभिषेक आनंद झा हैं, लेकिन वो कितना प्रभावित करते हैं ये उनकी वोट की हिस्सेदारी पर निर्भर करता है.

ये भी पढ़ें-

कभी भाजपा को मिलता था संथाल के दो बड़े राजनीतिक घराने का आशीर्वाद, अब उनकी औलादें बढ़ा रहीं मुश्किलें! - Lok Sabha Election 2024

गांधी परिवार को भाजपा के निशिकांत दुबे से लगता है डर! गोड्डा लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी ने दिया बयान - Lok Sabha Election 2024

गोड्डा लोकसभा से बीजेपी प्रत्याशी निशिकांत दुबे ने दिया बयान, कहा- गोड्डा में कांग्रेस से नहीं, बल्कि ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम से है मुकाबला - Lok Sabha Election 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details