झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

संथाल के पहले बीजेपी सांसद ने किया पीएम मोदी की प्रचंड जीत का दावा, गोड्डा के लिए कही ये बात - Godda first BJP MP Janardan Yadav

Godda first BJP MP Janardan Yadav. लोकसभा चुनाव में गोड्डा से कौन जीतेगा, इस बारे में गोड्डा के पहले बीजेपी सांसद जनार्दन यादव से बात की गई. उन्होंने इस पूरे मामले पर बात की और कहा कि गोड्डा में पहले से बहुत कुछ बदला है.

Godda first BJP MP Janardan Yadav
Godda first BJP MP Janardan Yadav

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 10, 2024, 10:29 AM IST

संथाल के पहले बीजेपी सांसद

गोड्डा: लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां तैयारी में जुटी हुईं हैं. गोड्डा लोकसभा सीट से इसबार कौन जीतेगा, इसे लेकर अटकलें लगनी शुरू हो गईं हैं. हालांकि कांग्रेस की ओर से अभी तक उम्मीदवार घोषित नहीं किया गया है. वहीं बीजेपी की ओर से लगातार चौथी बार जीत दर्ज करने के लिए गोड्डा के मौजूदा सांसद निशिकांत दुबे मैदान में हैं. इस बार भाजपा के लिए यह सीट जीतना कितना आसान या मुश्किल होने वाला है, इसे लेकर संथाल के पहले भाजपा सांसद जनार्दन यादव से बात की गई.

कौन हैं जनार्दन यादव?

जनार्दन यादव गोड्डा लोकसभा सीट से दर्ज करने वाले पहले बीजेपी सांसद हैं. उन्होंने 1989 के चुनाव में पहली बार बीजेपी को इस सीट से जीत दिलाई. एक तरह से कहा जा सकता है कि संथाल इलाके में बीजेपी के लिए बीजारोपण करने वाले सांसद जनार्दन यादव रहे हैं. जनार्दन यादव फिलहाल बिहार के बांका जिला मुख्यालय में रहते हैं और उनका परिवार आज भी स्थानीय राजनीति में सक्रिय है.

'प्रचंड बहुमत के साथ आ रहे हैं नरेंद्र मोदी'

लोकसभा चुनाव को लेकर पूर्व सांसद जनार्दन यादव से जब पूछा गया कि मौजूदा हालात और देश और गोड्डा लोकसभा के राजनीतिक भविष्य में वह क्या अंतर देखते हैं तो उन्होंने कहा कि बहुत कुछ बदल गया है. आज का गोड्डा प्रगति की ओर बढ़ रहा है. यह परिवर्तन का दौर है. उन्होंने कहा कि देश में नरेंद्र मोदी प्रचंड बहुमत के साथ आ रहे हैं. वहीं जब पूर्व सांसद से गोड्डा के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इस बारे में अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी. देखते हैं जनता क्या फैसला करेगी. अगर आपने काम किया है तो आप जीतेंगे. अगर आपने काम नहीं किया तो आपकी हार होगी.

यह भी पढ़ें:लोकसभा चुनाव से पहले गोड्डा में विकास कार्यों ने पकड़ी रफ्तार, सांसद- विधायक झोली भर-भरकर दे रहे जनता को सौगात

यह भी पढ़ें:Video Explainer: गोड्डा लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी ने चौथी बार निशिकांत पर जताया भरोसा, जानिए क्या है इस सीट का इतिहास

यह भी पढ़ें:गोड्डा से चौथी बार बीजेपी सांसद बन निशिकांत दुबे के पास रिकॉर्ड बनाने का मौका, भाजपा के इस नेता को छोड़ेंगे पीछे

ABOUT THE AUTHOR

...view details