बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरवाजा का कुंडी और छत का करकट उखाड़ कर घुसे चोर, 70 हजार का बकरा और टायर चोरी कर फरार

Theft In kaimur: कैमूर में पुलिस प्रशासन की लाख कोशिशों के बावजूद चोरी की घटनाओं पर रोक नहीं लग पा रही है. ताजा मामला भभुआ वार्ड 18 का है. जहां चोरों ने बकरा गोदाम से 10 बकरा और गैराज से 20 हजार की टायर चोरी की घटना को अंजाम दिया. पढ़ें पूरी रिपोर्ट...

कैमूर में चोरी
कैमूर में चोरी

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 7, 2024, 3:41 PM IST

कैमूर (भभुआ):बिहार के कैमूर में चोरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. बीते रात भी बेखौफ चोरों ने दो चोरी की घटना को अंजाम दिया है. ताजा मामला भभुआ वार्ड 18 का है. जहां रात के समय चोरों ने बकरा गोदाम से 10 बकरों की चोरी की. वहीं गैराज की छत का करकट उखाड़ कर 20 हजार की टायर चोरी कर फरार हो गये. वहीं बुधवार की सुबह गैराज मालिक और बकरा मालिक ने दुकान खोला तो बकरा और टायर की चोरी देख उनके होश उड़ गये. दोनों पीड़ितों ने भभुआ थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है.

कैमूर में चोरी: घटना के संबंध में बकरा मालिक भभुआ वार्ड नं 16 निवासी एकबाल कुरैशी ने बताया कि बकरा रखने का गोदाम भभुआ वार्ड 18 में लल्लू भाई मॉल के पास है. जहां मैं अपना बकरा रखा करता था. जहां कल रात को बेखौफ चोरों ने लकड़ी का दरवाजा का कुंडी निकाल कर करीब 70 हजार रुपये के 10 बकरों की चोरी कर कर ली. वहीं चोर बकरा को बेचने के लिए मोहनिया ले गया. जिसका वीडियो भी बनाया गया है. मैंने भभुआ थाना में आवेदन दिया है.

"चोरों ने दो चोरी की घटना को अंजाम दिया है. मामले को गंभीरता से देखते हुए पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. जल्द ही कार्रवाई की जाएगी."-मुकेश कुमार, भभुआ थानाध्यक्ष

10 बकरा और 20 हजार का टायर चोरी: वहीं राजू गैराज के मालिक भभुआ वार्ड नं 22 निवासी मोहम्मद कमाल ने बताया कि मेरे छत के कराकट उखाड़ कर चोरों ने 20 हजार रुपए का नया टायर की चोरी कर फरार हो गये. भभुआ थाना में आवेदन दिया है. चोरों के हौंसले इतने बुलंद हो गये हैं कि आए दिन लगातार शहर में चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं. वहीं भभुआ थाना के पुलिस द्वारा आश्वासन दिया गया है कि जल्द की कार्यवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details