चंडीगढ़: हरियाणा के स्कूलों में स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ GIS कोऑर्डिनेट्स के विवरण हासिल करने के लिए ऑनलाइन पोर्टल तैयार किया गया है. सभी स्कूलों को 25 अप्रैल तक ऑनलाइन पोर्टल पर संबंधित सूचना को भरा जा सकता है. हालांकि पोर्टल पर संबंधित सूचना को केवल वही स्कूल अपडेट कर सकते हैं, जिन स्कूलों में स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर सुविधा उपलब्ध है. हरियाणा के सेकेंडरी शिक्षा निदेशक द्वारा सभी जिला शिक्षा अधिकारी और जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को इस संबंध में अवगत करा दिया गया है.
ऑनलाइन आवेदन से दिशा निर्देश ध्यान से पढ़ें: स्कूल शिक्षा विभाग की वेबसाइट https://schooleducationharyana.gov.in के अंतर्गत स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर ऑनलाइन एप्लीकेशन पर ऑनलाइन भरा जाना है. जिसका डायरेक्ट लिंक http://117.239.183.208/sportsinfra2024 है. स्कूलों को स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर ऑनलाइन आवेदन भरने से पहले पोर्टल पर उपलब्ध सभी दिशा निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ना अनिवार्य है.
एमआईएस यूजरनेम एवं पासवर्ड से लॉग-इन: स्कूल एमआईएस यूजरनेम एवं पासवर्ड द्वारा ही लॉग-इन कर सकते हैं. यदि किसी स्कूल का यूजर नेम एवं पासवर्ड सही तरीके से कार्य नहीं कर रहा है, तो MIS पोर्टल पर जाकर (https://oneschoolsuite.com) अपना पुराना पासवर्ड बदल सकते हैं. स्कूल अपनी सुविधा या आवश्यकता के अनुसार दिए गए विवरण में अंतिम तिथि तक एडिट कर सकते हैं. अंतिम तिथि 25 अप्रैल 2024 को स्कूल द्वारा पोर्टल पर जमा फॉर्म को अंतिम माना जाएगा.