झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

ओलंपिक में मेडल लाने की चाहत में बेटियां बहा रहीं पसीना, एथलेटिक्स की जमकर हो रही है तैयारी - ATHLETICS TRAINING IN HAZARIBAG - ATHLETICS TRAINING IN HAZARIBAG

Preparation for Olympics in Hazaribag. एक तरफ पेरिस में भारतीय खिलाड़ी देश को मेडल दिलाने के लिए मेहनत कर रहे हैं तो दूसरी तरफ झारखंड के हजारीबाग की बच्चियां ओलंपिक में क्वालीफाई करने के लिए पसीना बहा रहीं हैं.

Athlete training in Hazaribag
डिजाइन इमेज (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 2, 2024, 2:26 PM IST

हजारीबाग: खेलेगा इंडिया तभी तो बढ़ेगा इंडिया. खेल के क्षेत्र में भारत अच्छा कर रहा है. इन दिनों पूरे देश की नजर ओलंपिक गेम पर टिकी हुई है. जहां भारत के खिलाड़ी अपना दमखम दिखा रहे हैं. तो दूसरी ओर झारखंड के हजारीबाग में भी खिलाड़ी आने वाले ओलंपिक की तैयारी में अभी से ही जुटे हुए हैं.

संवाददाता गौरव प्रकाश की रिपोर्ट (ईटीवी भारत)

खेल के क्षेत्र में अब युवा अपना करियर बना रहे हैं. केंद्र और राज्य सरकार दोनों खिलाड़ियों को बेहतर संसाधन देने के लिए वचनबद्ध भी हैं. झारखंड के हजारीबाग में खिलाड़ी खेल के मैदान में पसीना बहा रहे हैं. इनकी यही चाहत है कि ओलंपिक में भी हजारीबाग के खिलाड़ी देश का नाम रोशन करें.

प्रैक्टिस करतीं बच्चियां (ईटीवी भारत)

झारखंड सरकार ने राज्य के सभी जिलों में आवासीय खेल प्रशिक्षण केंद्र स्थापित करने का क्रांतिकारी कदम उठाते हुए राज्य में खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने की दिशा में एक बड़ी छलांग लगाई है. हजारीबाग के कर्जन ग्राउंड स्थित आवासीय विद्यालय एथलीट एवं फुटबॉल खेल छात्रावास में रहने वाली छात्राएं दिन रात प्रैक्टिस करती हैं. इनमें से कई ऐसी छात्राएं हैं जो राष्ट्रीय स्तर में भी अपनी पहचान बन चुकी हैं. अब उनकी चाहत है कि वह ओलंपिक में भी अपना परचम लहराएं.

प्रशिक्षण लेतीं बच्चियां (ईटीवी भारत)
वहीं, उनके कोच भी बताते हैं कि एथलेटिक्स को लेकर खिलाड़ियों में काफी उत्साह है. सबसे पहले तो खुद को फिट रखें इसे लेकर ट्रेनिंग दी जाती है. जिस क्षेत्र में छात्राएं अच्छा करती हैं उन्हें तराशा जाता है. उनका कहना है कि राज्य सरकार कि यह महत्वाकांक्षी योजना है कि जो खिलाड़ी जिस क्षेत्र में अच्छा कर रही है इस क्षेत्र में उन्हें ट्रेंड किया जाए. इसी का प्रतिफल है कि छात्राएं अच्छा कर भी रही है. वहीं उन्होंने हाल में हुए सुब्रतो फुटबॉल कप का जिक्र करते हुए कहा कि यहां की छात्राएं रनरअप रहीं हैं. आने वाले समय में एथलेटिक्स में भी खिलाड़ी बेहतर करेंगे. छात्राओं को ओलंपिक में हिस्सा लेने के लिए अभी से ही तैयारी कराया जा रहा है.
प्रैक्टिस करतीं लड़कियां (ईटीवी भारत)
कठिन परिश्रम और सकारात्मक सोच से लक्ष्य की प्राप्ति होती है. हजारीबाग में विभिन्न जिलों से आई बेटियां अपना करियर खेल में बनाने को आतुर दिख रही है. आने वाले समय में अगर ये अंतरराष्ट्रीय फलक पर पहचान बनाएं तो कोई बड़ी बात भी नहीं होगी.
प्रैक्टिस करतीं लड़कियां (ईटीवी भारत)

ABOUT THE AUTHOR

...view details