श्रीनगर: अगर आप अपने माता पिता की एकलौती बेटी हैं तो ये खबर आपकों जरूर पढ़नी चाहिए. गढ़वाल केन्द्रीय विवि इस सत्र से पीजी कर रही ऐसी छात्राओं को 42 हजार रूपये की सालाना स्कॉलरशिप देने जा रहा है. इन 42 हजार रूपयों में 36500 सालाना छात्रवृत्ति, कमरे का किराया व अन्य खर्चे शामिल हैं. ये स्कॉलरशिप गढ़वाल विवि के तीनों परिसरों के साथ ही इससे सबद्ध सरकारी गैर सरकारी संस्थाओं में ही लागू होगा.
बालिकाओं को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए भारत सरकार इंदिरा गांधी सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कालरशिप योजना चला रही है. डीएसडब्ल्यू प्रो एमएस नेगी ने कहा यूजीसी की गाइडलाइन के तहत इस साल से इस योजना का लाभ गढ़वाल विवि में प्रवेश लेनी वाली उन छात्राओं को मिल पाएगा जो परिवार की इकलौती बेटी हैं. पीजी कक्षा में प्रवेश लेने वाली छात्रा को इस बार योजना के तहत 36500 रुपये सालाना छात्रवृत्ति, कमरे का किराया व अन्य खर्चों को मिलाकर एक साल में 42 हजार रुपये दिये जाएंगे. दो साल के लिए यह धनराशि छात्रा को दी जाएगी. इसके लिए पीजी के छात्रों के लिए जो ऑनलाइन पंजीकरण कराए जा रहे हैं. उसमें सिंगल चाइल्ड का विकल्प डाला गया है.