झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मंईयां सम्मान योजना का लाभ पाने के लिए मची होड़, लड़कियां काट रहीं सरकारी दफ्तरों के चक्कर - MAINA SAMMAN YOJANA

मंईयां सम्मान योजना का लाभ पाने के लिए युवतियां सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट रही हैं. क्या है इसके पीछे कारण इस रिपोर्ट में जानिए.

Maina Samman Yojana
दफ्तर के बाद खड़ी महिलाएं (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 24, 2025, 7:40 PM IST

रांची: मंईयां सम्मान योजना के तहत मिल रहे 2500 रुपए को पाने के लिए इन दिनों बड़ी संख्या में नए राशन कार्ड के लिए आवेदन दाखिल किए जा रहे हैं. सरकार द्वारा इस योजना के लिए अन्य डाक्यूमेंट्स के अलावा राशन कार्ड को अनिवार्य किया गया है. ऐसे में 18 साल पूरा होने वाली लड़कियां इस योजना का लाभ लेने के लिए सरकारी दफ्तर में राशन कार्ड बनाने पहुंच जा रही हैं.

महिलाओं के बयान (ईटीवी भारत)

सरकार द्वारा नया राशन कार्ड एक सीमित संख्या में बनाए जाने की वजह से लंबित आवेदनों की संख्या बढ़ गई है. विभाग के आंकड़े के अनुसार हालत यह है कि अकेले रांची जिले में राशन कार्ड के लिए 13116 आवेदन लंबित पड़े हैं. जिला आपूर्ति पदाधिकारी के लॉगिन में 7561 और प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के लॉगिन में 5555 आवेदन लंबित हैं. इसी तरह पूरे राज्य में करीब 40 हजार से अधिक नए राशन कार्ड बनाने के आवेदन लंबित हैं. सबसे ज्यादा परेशानी राशन कार्ड में नए सदस्यों के नाम जोड़ने में आ रही है. इस वजह से करीब 9 लाख आवेदन डीएसओ लॉगिन में पेंडिंग हैं. रांची के जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रदीप भगत कहते हैं कि लाल कार्ड और पीला कार्ड में नया नाम अभी ना तो जोड़ा जा रहा है और ना ही बनाया जा रहा है. सरकार के निर्देश पर हरा कार्ड अभी बन रहा है.

राशन कार्ड को लेकर 'मंईयां' परेशान

राशन कार्ड को लेकर जहां मंईयां की परेशानी बढ़ी हुई है. वहीं नए सदस्यों का नाम नहीं जुड़ने की वजह से आयुष्मान कार्ड के तहत मिलने वाले लाभ से लोगों को वंचित होना पड़ रहा है. हरमू के रंजू देवी अपनी परेशानी बताते हुए कहती हैं कि उनका बीमार बेटे का नाम राशन कार्ड में नहीं होने की वजह से आयुष्मान के तहत मुफ्त इलाज नहीं हो पा रहा है. राशन कार्ड में नाम जुड़वाने के लिए सरकारी कार्यालय बार बार आ रही हूं. आश्वासन मिला है अगर नाम जुड़ जाएगा तो बड़ा काम हो जाएगा नहीं तो डॉक्टर के अनुसार अस्पताल में भर्ती बच्चा का इलाज के लिए पैसा लगेगा.

ये भी पढ़ें:
मंईयां सम्मान योजना की लाभुकों के लिए खुशखबरी, इस दिन जारी हो सकती है जनवरी माह की किस्त, विभागीय आदेश का इंतजार

मंईयां सम्मान योजना में फिर गड़बड़ी, सीएससी संचालक पर जालसाजी का आरोप, कार्रवाई की मांग

ABOUT THE AUTHOR

...view details