बरेली:ठेकेदार इकबाल अहमद की हत्या का पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए रविवार को विवाहित प्रेमिका को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के सामने प्रेमिका ने हत्या का जुर्म स्वीकार कर लिया. भोजीपुरा थाना क्षेत्र के गांव घुर समसपुर निवासी ठेकेदार इकबाल अहमद का शव 30 जनवरी को सुबह 6 बजे अपने ही मकान के मुख्य दरवाजे की सीढ़ियों पर मिला था. पुलिस इसे हादसा मान रही थी. लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाने से मौत होने की बात सामने आई. शरीर में चोटों के छह निशान भी पाए गए थे.
इकबाल अहमद की पत्नी शहनाज ने शनिवार को गांव में रहने वाली महिला रबीना और उसके पति इदरीश के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पुलिस ने दंपती से रविवार को हिरासत में लेकर पूछताछ की. रबीना ने हत्या के जुर्म को कबूल कर लिया.
इसे भी पढ़ें -लखनऊ में 8 साल की बच्ची की हत्या, 9 दिन पहले हो गई थी लापता, डीसीपी बोले-जल्द होगा खुलासा - LUCKNOW 8 YEAR OLD GIRL MURDERED
एसपी उत्तरी मुकेश चन्द्र मिश्रा ने बताया कि इकबाल अहमद रबीना से साड़ी और सूट पर कढ़ाई करवाता था. इसी दौरान रबीना से इकबाल के प्रेम संबंध हो गए. 29 जनवरी को इकबाल अहमद ससुराल में ससुर की बरसी के कार्यक्रम में पत्नी शहनाज को लेकर गया था. इकबाल अहमद पत्नी को मायके में छोड़कर घर वापस आ गया था. रबीना ने इकबाल को कॉल कर उससे मिलने की इच्छा जाहिर की. इसके बाद इकबाल ने रबीना को दो नशे की गोलियां दीं और कहा अपने पति को दे देना.