वाराणसी : जिले के लंका थाना क्षेत्र में एक छात्रा के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. छात्रा एक हाॅस्टल में रहकर नीट की तैयारी कर रही थी. पुलिस ने छात्रा की शिकायत के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आरोपी के खिलाफ विधिक कार्रवाई कर रही है.
वाराणसी में NEET की तैयारी कर रही छात्रा से रेप, वीडियो वायरल करने की धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार - VARANASI NEWS
छात्रा का आरोप है कि आरोपी ने गेस्ट हाउस में कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाया.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Jan 24, 2025, 9:34 PM IST
पुलिस के मुताबिक, लंका थाना क्षेत्र के एक हाॅस्टल में रहने वाली छात्रा (21) नीट की तैयारी कर रही थी. छात्रा ने आरोप लगाया कि करीब 6 माह पहले राज जान नाम के युवक से उसकी मुलाकात हुई थी. युवक एक दुकान पर मिलता था. धीरे-धीरे बातचीत हुई फिर दोस्ती हुई. इसके बाद मोबाइल नंबर का आदान-प्रदान हुआ. छात्रा का आरोप है कि युवक ने एक दिन उसे एक गेस्ट हाउस में बुलाया और कोल्ड ड्रिंक और पिज्जा खाने को दिया. छात्रा का आरोप है कि आरोपी युवक ने कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाया था, जिसको पीते ही वह बेहोश हो गई. छात्रा का आरोप है कि युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया और उसका वीडियो भी बना लिया. आरोप है कि विरोध करने पर युवक ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी. घटना 3 जनवरी की बताई जा रही है. इसके बाद छात्रा ने 20 जनवरी को लंका थाने में लिखित शिकायत की. जिसके बाद पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
लंका थानाध्यक्ष शिवाकांत मिश्रा ने बताया कि मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी करने वाली एक छात्रा ने लिखित शिकायत दी थी. जिसमें दुष्कर्म की बात कही गई थी. इसके बाद पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. युवक का मोबाइल भी जब्त कर लिया गया है. युवक ने कड़ाई से पूछताछ में अपना जुर्म कबूल कर लिया है, पुलिस अभियुक्त को कोर्ट में पेश कर रही है.
यह भी पढ़ें : सीतापुर रेप केस; पीड़िता पर केस वापस लेने का दबाव बना रहे कांग्रेस सांसद और उनके बेटे - SITAPUR MP RAKESH RATHORE