पीलीभीत: जिले में शीत लहर के चलते कक्षा 1 से 8 तक सभी विद्यालयों को 28 जनवरी तक बंद रखने का फैसला लिया गया है. मंगलवार को जब स्कूल खुले तो कंपोजिट विद्यालय में एक छात्रा प्रार्थना के दौरान ही ठंड के कारण बेसुध हो गई. घटना संज्ञान में आने के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया.
लंबे अरसे से पीलीभीत में सर्दी का सितम जारी है. जिले में कई बार ऐसा मौका आया कि तापमान 4 डिग्री तक पहुंच गया, जिससे आम लोगों को सर्दी का सितम झेलना पड़ा. मंगलवार को लंबी छुट्टी के बाद जब कक्षा 1 से 8 तक के विद्यालय खुले तो बच्चे स्कूल पहुंचे. बरहा गांव में स्थित कंपोजिट विद्यालय में प्रार्थना के दौरान एक छात्रा बेसुध हो गई. छात्रा के बेसुध होने से विद्यालय में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में शिक्षकों ने आग का प्रबंध कर छात्रा को ठंड से निजात दिलाई. इसके बाद छात्रा को शिक्षकों ने घर भेज दिया.