नई दिल्ली:राजधानी में नौवीं कक्षा की दो छात्राओं के बीच विवाद के बाद ब्लेड से हमला किए जाने का मामला सामने आया है. दरअसल सोमवार को दिल्ली के गुलाबी बाग स्थित सरकारी स्कूल में दो छात्राओं के बीच झगड़ा हुआ था. बताया गया कि यह झगड़ा टिफिन खाने को लेकर हुआ. इसके बाद वहां मौजूद अन्य छात्राओं ने बीच बचाव करके दोनों के बीच समझौता तो करा दिया, लेकिन बात यहीं खत्म नहीं हुई.
मंगलवार को इनमें से एक लड़की स्कूल आने के बजाए, स्कूल के बाद उस लड़की का इंतजार कर रही थी, जिससे उसका झगड़ा हुआ था. जैसे ही छात्रा बाहर आई आरोपी छात्रा ने उसे बात करने के बहाने से साइड में बुलाया और अचानक उसपर ब्लेड से वार कर दिया गया. इस घटना में छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई.