हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

शादी में हर्ष फायरिंग के दौरान लड़की को लगी गोली, कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज - HARSH FIRING IN JIND

जींद में बारात में हर्ष फायरिंग की गई. इस दौरान एक बच्ची घायल हो गई. गनीमत रही कि गोली उसके कंधे को छूकर निकल गई.

HARSH FIRING IN JIND
सफीदों थाना (File Photo)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 7, 2024, 10:47 PM IST

जींद: गांव ऐंचरा कलां में बीती रात शादी में ढुकाव के दौरान बारातियों द्वारा की गई हर्ष फायरिंग में छत पर खड़ी किशोरी को छर्रे लगने से हड़कंप मच गया. किशोरी को पानीपत के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. शनिवार को सदर थाना सफीदों पुलिस ने किशोरी के पिता की शिकायत पर अज्ञात बारातियों के खिलाफ शस्त्र अधिनियम, जान लेने की कोशिश करने समेत विभिन्न भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

गांव ऐंचरा कलां निवासी साहब सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि बीती रात उसके चचेरे भाई सतीश की बेटी की शादी थी. बारात गांव सिवानामाल से आई हुई थी. बारात ढुकाव पर आ रही थी. बाराती पटाखे तथा आतिशबाजी कर रहे थे. उसकी 14 वर्षीय बेटी वंशु अपनी छत पर परिवार की अन्य महिलाओं के साथ डीजे पर नाच रहे बारातियों को देख रही थी. उसी दौरान किसी बाराती ने हर्ष फायरिंग की.

गोली उसकी बेटी वंशु के कंधे से रगड़ खाकर निकल गई. जिसमें छर्रे लगने से उसकी बेटी घायल हो गई. जिसे तत्काल उपचार के लिए पानीपत के निजी अस्पताल ले जाया गया. सदर थाना सफीदों पुलिस ने साहब सिंह की शिकायत पर अज्ञात बारातियों के खिलाफ शस्त्र अधिनियम, जान लेने की कोशिश करने समेत विभिन्न भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

सदर थाना सफीदों के जांच अधिकारी सुनील ने बताया कि गांव ऐंचराकलां शादी में की गई हर्ष फायरिंग में छर्रे लगने से लड़की के घायल होने की शिकायत मिली थी. फिलहाल मामला दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें- जन्मदिन पर यमराज ने दिया मौत का तोहफा, हाथ में था केक, मनाने जा रहे थे बर्थ डे

ये भी पढ़ें- पीएम मोदी की रैली के लिए जींद डिपो से जायेंगी 160 बसें, लाखों का नुकसान और यात्रियों को होगी परेशानी

ABOUT THE AUTHOR

...view details