नूंह:हरियाणा के नूंह में 1 दिसंबर को बेहद संवदेनशील और जघन्य अपराध के मामलों में नूंह पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 10 दिन के भीतर 184 पेज की चार्जशीट पेश कर दी है. वहीं, आरोपी को एक दिन के भीतर ही गिरफ्तार किया गया था. मामले में साढ़े तीन वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या की गई थी. नूंहि के डीएसपी सुरेंद्र किन्हा ने मामले में ज्यादा जानकारी साझा की है.
पुलिस की सख्त कार्रवाई: डीएसपी सुरेंद्र किन्हा ने मामले को प्राथमिकता देते हुए तुरंत केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया और 10 दिन के भीतर लंबी चार्जशीट तैयार कर न्यायालय में पेश कर दी है. चार्जशीट में वैज्ञानिक साक्ष्यों, गवाहों के बयान और तकनीकी सबूतों को शामिल किया गया. आरोपी की गिरफ्तारी के साथ ही घटनास्थल का निरीक्षण और सबूत एकत्रित किए गए. इसके बाद गवाहों और आरोपी के बयान रिकॉर्ड किए गए. उसी कार्रवाई के दौरान डिजिटल फोरेंसिक और डीएनए परीक्षण रिपोर्ट को शामिल किया गया.
पुलिस के लिए चुनौती था केस: पिनगवां थाना प्रभारी निरीक्षक सुभाष चंद ने बताया कि "यह मामला नूंह पुलिस के लिए बेहद संवेदनशील था. पुलिस टीम ने पूरी लगन से काम किया और सभी जरूरी साक्ष्यों को जल्द से जल्द इकट्ठा किया, ताकि न्याय सुनिश्चित हो सके. आरोपी को सख्त सजा दिलाने के लिए हम पूरी प्रक्रिया का ध्यान रख रहे हैं." वर्तमान में आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा है.
girl Rape and murder in Nuh (Etv Bharat) क्या है पूरा मामला: बता दें कि बीते 1 दिसंबर को पिनगवां थाना क्षेत्र के एक गांव में देर शाम 30 वर्ष के एक शख्स ने साढे़ तीन साल की मासूम के साथ दुष्कर्म कर उसकी निर्मम तरीके से हत्या कर दी थी. आरोपी घर के आंगन में अपने भाई के साथ खेल रही मासूम को चिप्स का लालच देकर घर से करीब 200 मीटर दूर पहाड़ में लेकर गया था. जहां शराब के नशे में वारदात को अंजाम दिया. फिर शव को पहाड़ में छुपा कर घर लौट आया.
ग्रामीणों को रात 11 बजे मासूम का शव पहाड़ में खून में लथपथ अवस्था में मिला था. सूचना के बाद पुलिस ने इस मामले में गंभीरता दिखाई और घटनास्थल से जांच के नमूने और बच्ची के शव को पोस्टमार्टम करने के लिए अस्पताल भिजवाया. साथ ही आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया. घटना के बाद आरोपी को जल्द से जल्द कड़ी सजा दिलाने की मांग उठी थी. अब पुलिस की ओर से आश्वासन दिया गया है कि इस मामले में तेजी से न्याय दिलाने के लिए हरसंभव कदम उठाए जाएंगे. पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई की स्थानीय लोगों ने सराहना की है. पीड़िता और उसके परिवार को न्याय दिलाने की यह पहल नूंह पुलिस प्रशासन के प्रति विश्वास बढ़ाने का काम करेगी.
ये भी पढ़ें:हरियाणा में "हैवान" गिरफ्तार, नूंह में रेप के बाद मासूम बच्ची का हुआ था मर्डर
ये भी पढ़ें:हरियाणा में लाखों रुपए की EXAM फीस लेकर प्रिंसिपल फरार, फोन हुए बंद, बच्चे बोले- कैसे देंगे परीक्षा ?