गुरुग्राम : हरियाणा सीएम नायब सिंह सैनी अब राज्य में अपराधियों को किसी भी हालत में बख्शने के मूड में नहीं है. हरियाणा सीएम ने कहा है कि राज्य के अपराधियों को किसी भी कीमत पर छोड़ेंगे नहीं. या तो अपराधी सलाखों के पीछे रहेंगे, या तो अस्पतालों में रहेंगे. उन्हें किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा.
सीएम की सख्त चेतावनी : दरअसल हरियाणा सीएम नायब सिंह सैनी ने आज गुरुग्राम में जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता की और क्षेत्र के लोगों की 19 शिकायतों का मौके पर ही निवारण कर दिया. सीएम ने कहा कि जनता मालिक है और हम जनता के सेवक हैं. मुख्यसेवक के रूप में जनसेवा उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है. उन्होंने अधिकारियों को समस्याओं के त्वरित निवारण के निर्देश दिए हैं. साथ ही नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रदेश में भ्रष्टाचार को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और एक भी भ्रष्टाचारी को सरकार बख्शने वाली नहीं है.
अपराधियों को सीएम की सख्त चेतावनी : गुरुग्राम में बैठक के बाद मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि गुरूग्राम में हुए धमाके के मामले में एक आरोपी को पुलिस ने फौरन गिरफ्तार कर लिया और पूरे मामले की जांच जारी है. चंडीगढ़ ब्लास्ट के आरोपियों को भी पुलिस ने एनकाउंटर करते हुए पकड़ा था. उन्होंने राज्य के अपराधियों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि वे राज्य में किसी भी अपराधी को छोड़ेंगे नहीं. हरियाणा में अपराधी या तो अस्पताल में रहेंगे या सलाखों के पीछे. उन्हें किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा.
"कांग्रेस अभी सदमे में है" : दिल्ली में महिलाओं के लिए आम आदमी पार्टी के ऐलान पर बोलते हुए नायब सिंह सैनी ने कहा कि आम आदमी पार्टी भी कांग्रेस की बी टीम है. केजरीवाल लोगों को गुमराह करते है. कांग्रेस की तरह पूरी आम आदमी पार्टी भी झूठ की राजनीति करती है और इस बार दिल्ली के लोग ऐसी पार्टी को दिल्ली से बाहर का रास्ता दिखाएंगे. वहीं कांग्रेस पर भी निशाना साधते हुए नायब सिंह सैनी ने कहा कि कांग्रेस अभी हार के सदमे से बाहर नहीं आ पाई है और यही कारण है कि बार-बार ईवीएम पर सवाल उठा रही है.
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : दिलजीत दोसांझ को दी गई हिदायत, दारू वाले गाने ना बजे, बच्चों को स्टेज पर ना बुलाएं
ये भी पढ़ें : CLAT 2025 में फरीदाबाद के सक्षम गौतम बने ऑल इंडिया टॉपर, सुनिए कैसे क्रैक किया एग्जाम
ये भी पढ़ें : गुरुग्राम क्लब ब्लास्ट की गैंगस्टर रोहित गोदारा ने ली जिम्मेदारी, लिखा- कान खोलने के लिए छोटा सा डेमो था