करनाल: जिले के गांव बढ़ेड़ी में एक व्यक्ति ने अपने ही खेत के ट्यूबल की कोठड़ी में अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. आत्महत्या से पहले व्यक्ति ने एक वीडियो भी वायरल किया, जो पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है.
उधारी के पैसे चुकाने के लिए आरोपी बना रहा था दबाव : घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सीन ऑफ क्राइम की टीम को बुलाया. टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए. पुलिस ने बताया कि मृतक का नाम राम सिंह है, जो बटेडी गांव का निवासी है. उसके बेटे ने अपने ही परिवार के एक व्यक्ति पर आरोप लगाया कि उसके पिताजी ने उससे कुछ पैसे लिए थे. जितने पैसे लिए थे उससे कहीं ज्यादा पैसे का भुगतान उसके पिताजी की ओर से कर दिया गया था. लेकिन बार-बार वह उसके ऊपर और अधिक पैसे देने का दबाव बना रहा था. लगातार बनाये जा रहे दबाव से तंग आकर उसके पिता ने ट्यूबल की कोठड़ी में सुसाइड कर लिया.
इंद्री थाना प्रभारी श्री भगवान ने बताया कि बयानों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए करनाल के कल्पना चावला अस्पताल में भेज दिया गया है. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. उन्होंने बताया कि गांव के ही एक व्यक्ति के ऊपर पैसों का लेनदेन का मामला बताया है, जिसकी जांच भी की जाएगी और जो वीडियो वायरल हुआ है, उसकी भी जांच की जाएगी.
इसे भी पढ़ें : फतेहाबाद में युवक ने किया सुसाइड, मरने से पहले वीडियो बनाकर 3-4 लोगों पर लगाए आरोप