सिरसा : हरियाणा के सिरसा में सीएम फ्लाइंग टीम की रेड से हड़कंप मच गया. सिरसा के प्राइवेट इंस्टीट्यूट में जब सीएम फ्लाइंग टीम ने रेड मारी तो कई यूनिवर्सिटीज़ की डिग्रियां और सर्टिफिकेट मिले हैं. साथ ही कई मोहरें भी बरामद हुई है. बताया जा रहा है कि इनमें बीएससी एग्रीकल्चर और इंजीनियरिंग की डिग्रियों के अलावा 10वीं और 12वीं के कई सर्टिफिकेट भी शामिल हैं.
इंस्टीट्यूट में रेड से खुलासे : सिरसा में सीएम फ्लाइंग टीम की रेड में मोहरें, फार्म और डॉक्यूमेंट्स भी बरामद किए गए हैं. प्राथमिक जांच में यहां फर्जी डिग्रियां छापने की आशंका जताई जा रही है. इंस्टीट्यूट में मिली मोहरें छत्तीसगढ़ शिक्षा बोर्ड और उत्तर प्रदेश की कई यूनिवर्सिटीज के अलावा ओपन स्कूलों की हैं. सीएम फ्लाइंग टीम ने इन्हें अपने कब्जे में ले लिया है. इस बरामदगी के बाद टीम ने इंस्टीट्यूट को पूरी तरह से सील कर दिया है और साथ ही यहां लगे कैमरों को भी टीम ने जांच के बाद अपने कब्जे में ले डाला है.
पूरी प्लानिंग के साथ रेड : रेड के दौरान मिली जानकारी के मुताबिक ये इंस्टीट्यूट सीताराम नाम के व्यक्ति के नाम से रजिस्टर्ड है. शुरूआती जांच में सीएम फ्लाइंग टीम के अफसरों ने शक जताया है कि इस इंस्टीट्यूट की आड़ में फर्जी डिग्रियां बनाकर बेचा जा रहा था लेकिन जांच होने के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो पाएगा. उन्होंने बताया कि इंस्टीट्यूट में फर्जीवाड़े की शिकायत डीसी को मिली थी, जिसके बाद डीसी ने रेड के लिए टीम बनाई थी और फिर पूरी प्लानिंग के साथ रेड डाली गई.
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : दिलजीत दोसांझ को दी गई हिदायत, दारू वाले गाने ना बजे, बच्चों को स्टेज पर ना बुलाएं
ये भी पढ़ें : हरियाणा CM की अपराधियों को सीधी चेतावनी, "सलाखों में या अस्पतालों में रहोगे, छोड़ूंगा नहीं"
ये भी पढ़ें : गुरुग्राम क्लब ब्लास्ट की गैंगस्टर रोहित गोदारा ने ली जिम्मेदारी, लिखा- कान खोलने के लिए छोटा सा डेमो था