भिवानी: जिले के युवा ना केवल खेलों, बल्कि शिक्षा के क्षेत्र में देश-विदेश में परचम लहराकर जिला और राज्य को गौरवान्वित कर रहे हैं. इसी कड़ी में अब भिवानी के गांव लोहानी के निवासी अंकेश कुमार का भारतीय तटरक्षक बल में असिस्टेंट कमांडेंट के पद पर चयन हुआ है. इससे ना केवल ना केवल परिजनों, बल्कि जिलेवासियों का सीना एक बार फिर गर्व से चौड़ा हो गया.
अंकेश गांव का पहला युवक है, जो भारतीय तटरक्षक बल में असिस्टेंट कमांडेंट के पद पर चयनित हुआ है. क्षेत्र के लोगों में खुशी का माहौल है और वे इसे अन्य युवाओं को प्रेरणा के रूप में देख रहे हैं.
माता पिता ने देखी पासिंग आऊट परेड : अंकेश का चयन होने पर उनके पिता अशोक कुमार, माता मंजू बाला व बहन अक्षिका केरल के कन्नौर के इंडियन नेवल अकेडमी इजीमाला में पासिंग आऊट परेड में शामिल हुए और बेटे के गौरव के क्षण के साक्षी बने. अपने बेटे अंकेश के चयन पर उनके माता-पिता अशोक कुमार व अंजू बाला ने कहा कि एनडीए में चयन किसी भी युवा के लिए गौरव और गर्व की बात है. यह ना केवल एक शानदार करियर का रास्ता खोलता है, बल्कि देश और समाज के प्रति योगदान देने का अवसर भी प्रदान करता है.
इंडियन आर्मी में भी हुआ था चयन : उन्होंने कहा कि भारतीय सेना में चयन से युवाओं को राष्ट्र सेवा का अवसर, नेतृत्व क्षमता का विकास व अनुशासन, देश की सुरक्षा में योगदान का अवसर मिलता है. उन्होंने बताया कि इससे पहले अंकेश का चयन भारतीय सेना में सब लेफ्टिनेंट के पद पर भी हुआ था, लेकिन उन्होंने भारतीय तटरक्षक बल की नियुक्ति को प्राथमिकता दी.
इसे भी पढ़ें : शहबाज अहमद ने T-20 में जमाया शतक, मेवात में खुशी की लहर