उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नौवीं मंजिल से युवती गिरी नहीं गिराई गई थी, रेप में नाकाम होने पर दोस्त ने कर दी हत्या - नौंवी मंजिल से युवती को फेंका

NEET Girl Falling from Ninth Floor: राजधानी लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी कोतवाली क्षेत्र में नीट की तैयारी कर रही युवती की मौत मामले में उसकी मां की तहरीर पर उसके दोस्त के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. एक दोस्त को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 26, 2024, 8:00 AM IST

लखनऊ: यूपी की राजधानी लखनऊ के बहुमंजिला भवन सेलिब्रिटीज मीडोज की नौवीं मंजिल से गिरकर युवती की मौत के मामले नया मोड़ आया है. पुलिस ने इस मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है. जांच में सामने आया है कि युवती अपने आप नौवीं मंजिल से नहीं गिरी थी. बल्कि, पार्टी के दौरान नशे में युवती के दो दोस्त उसके साथ अभद्रता कर रहे थे. रेप में असफल होने पर युवकों ने युवती को बालकनी से नीचे फेंक दिया था. इससे उसकी मौत हो गई.

इंस्पेक्टर अंजनी कुमार मिश्रा ने बताया कि पारिवारिक मित्र के घर हुई पार्टी के बाद रविवार की देर रात करीब साढ़े 12 बजे, बालकनी से युवती के गिरकर मरने की सूचना मिली थी. इस टीम मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की थी. प्राथमिक पूछताछ में सामने आया था कि युवती अपने दोस्त के साथ खड़ी होकर बातचीत कर रही थी और अचानक से नीचे गिर गई थी.

शुरुआती जांच के बाद माना जा रहा था कि शराब पीने के बाद बालकनी में अचानक बैलेंस बिगड़ने से युवती नीचे गिर गई और उसकी मौत हो गई. लेकिन, युवती की मां ने घटना को हत्या बताते हुए समीर वर्मा और शुभम राय के खिलाफ नामजद तहरीर दी थी. बताया कि साजिश के तहत उनकी बेटी की हत्या की गई है. घटना के समय दोनों आरोपी नशे में थे और बेटी के साथ अभद्रता करने का प्रयास कर रहे थे.

युवती की मां का आरोप है कि शुभम राय और समीर सिंह ने नशे में वासना की पूर्ति न होने के कारण जानबूझकर उसकी बेटी को नौवीं मंजिल से नीचे गिरा दिया. जिससे उसकी मौत हो गई. महिला की तहरीर पर पुलिस ने गुरुवार को शुभम राय को जी-20 चौराहे के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पुलिस के मुताबिक आरोपी समीर की तलाश की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः एएसपी श्वेता श्रीवास्तव के बेटे के हत्यारोपी को नहीं मिली जमानत, चढ़ा दी थी कार

ABOUT THE AUTHOR

...view details