गुरूग्राम :हरियाणा के गुरुग्राम के स्कूलों में अब बच्चियां सुरक्षित नहीं है. ऐसा ही एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है जहां मासूम बच्ची के साथ स्कूल में छेड़छाड़ की गई है.
स्कूल में बच्ची के साथ छेड़छाड़ :गुरुग्राम के एक स्कूल में मासूम बच्ची के साथ छेड़छाड़ की गई है. पुलिस ने सदर थाना में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. वहीं स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के परिजनों ने स्कूल के सामने प्रदर्शन किया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. अभी तक हालांकि छेड़छाड़ के आरोपी की पहचानी नहीं हुई है.
स्कूल के प्रोग्राम के दौरान छेड़छाड़ :गुरुग्राम के एक नामी स्कूल में मासूम के साथ छेड़छाड़ के मामले में पुलिस ने फिलहाल मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपी की पहचान करने में जुटी हुई है. इसके विरोध में आज स्कूल के बाहर स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के परिजनों ने प्रदर्शन किया और पूरे मामले में आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की है. जानकारी के मुताबिक स्कूल में एक कार्यक्रम के दौरान बच्ची के साथ छेड़छाड़ हुई जिसकी जानकारी घर जाकर बच्ची ने अपने परिजनों को दी. बच्ची के परिजनों ने इसके बाद पूरे मामले की शिकायत पुलिस से कर दी जिसके बाद पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और बच्ची की काउंसलिंग भी कराई गई है लेकिन अभी तक आरोपी की पहचान नहीं हो पाई है. वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.