ब्यूटी पार्लर में काम सीख रही युवती से किया रेप नई दिल्ली/गाजियाबाद: ब्यूटी पार्लर में काम सीख रही युवती के साथ रेप का मामला सामने आया है. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है. साथ ही पीड़िता को मेडिकल के लिए भेजा गया है. बताया जा रहा है कि युवती और आरोपी पहले से परिचित हैं.
मामला गाजियाबाद के मसूरी इलाके का है. जहां एक युवती के साथ रेप की वारदात हुई. पीड़िता ने पुलिस को शिकायत दी है कि वह हापुड़ में रहती है और गाजियाबाद के मसूरी इलाके में एक ब्यूटी पार्लर में काम सीख रही है. 3 फरवरी को जब वह ब्यूटी पार्लर से बाहर आई तो उसे अंकुर नाम का व्यक्ति मिला जो उसे अपने साथ ले गया और उसके साथ रेप किया. पीड़िता के एतराज करने पर उसके साथ मारपीट की गई. यही नहीं पीड़िता के साथ मारपीट भी की गई और उसके कान के कुंडल छीन लिए गए.
ये भी पढ़ें :ग्रेटर नोएडा: क्रिकेट मैच विवाद में हत्या के मामले में फरार छह आरोपियों को पुलिस ने दबोचा
जैसे तैसे पीड़िता उसके कब्जे से छूटी और पुलिस को मामले की शिकायत दी. पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल के लिए भेज दिया है. प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया और आरोपी अंकुर को हिरासत में ले लिया है. आगे की जांच पड़ताल की जा रही है.
एसीपी मसूरी प्रियश्री पाल के मुताबिक दिनांक मंगलवार को थाना क्षेत्र मसूरी में एक महिला निवासी जनपद हापुड़ ने सूचना दी कि वह मिशल गढ़ी, थाना क्षेत्र मसूरी में ब्यूटी पार्लर का काम सीख रही थी. 3 फरवरी को अंकुर चौधरी उन्हें पार्लर से अपने साथ ले गये तथा उनके साथ दुष्कर्म व मारपीट कर उनका फोन व कुंडल छीन लिया. पीड़ित और अंकुर चौधरी आपस में पूर्व से ही परिचित थे. प्राप्त सूचना के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अभियुक्त को हिरासत में ले लिया गया है. घटना में इस्तेमाल फोन बरामद कर लिया गया है. आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है.
ये भी पढ़ें :500 गाड़ियां उड़ाने वाले गैंग के सरगना समेत दो गिरफ्तार, NCR से कारों की चोरी कर दक्षिण भारत में खपाते थे आरोपी