देहरादून: राजधानी देहरादून के पटेल नगर कोतवाली क्षेत्र में युवती के साथ यौन शोषण का मामला सामने आया है. पीड़िता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि आरोपी आठवीं क्लास (साल 2018) से उसकी फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसका यौन शोषण कर रहा है. अब जब युवती का शादी होने जा रही है तो आरोपी उसके मंगेतर पर शादी तोड़ने का दबाव बना रहा है. युवती की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
पीड़िता के पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि साल 2018 में वो आठवीं क्लास में पढ़ती थी. तभी आरोपी ने बहला-फुसलाकर उसके साथ शारीरिक संबध बनाए थे. साल 2019 में पीड़िता ने कोतवाली पटेल नगर में शिकायत भी की थी, लेकिन तब मामला शांत हो गया था. कुछ समय बाद आरोपी ने पीड़िता को धमकाकर फिर दुष्कर्म किया और यह सिलसिला साल 2022 तक चला.