छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दुर्ग में नौकरी की तैयारी कर रही युवती ने की आत्महत्या - GIRL DIES BY SUICIDE IN DURG

दुर्ग में एक युवती ने आत्महत्या कर ली है. पुलिस केस की जांच में जुट गई है

DURG PADMANABHPUR POLICE
दुर्ग पुलिस पद्मनाभपुर थाना (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 24, 2025, 7:33 PM IST

दुर्ग: प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही एक युवती ने दुर्ग में जान दे दी. वह किराए के मकान में रहकर नौकरी की तैयारी कर रही थी. सोमवार को उसने घातक कदम उठाते हुए जान दे दी. दुर्ग के बम्लेश्वरी कॉलोनी की यह घटना है. पुलिस की जांच में पता चला है कि युवती बालोद की रहने वाली थी. वह बीते डेढ़ साल से यहां रह रही थी और प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही थी.

युवती ने भाई से की थी बात: घटना से पहले युवती ने फोन पर भाई से मुलाकात की थी. भाई से बातचीत के बाद उसने यह कदम उठाया. आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. युवती के चाचा ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और केस की जांच में जुट गई है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवती का शव कब्जे में लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है.

दुर्ग पुलिस की जांच शुरू (ETV BHARAT)

युवती का नाम लक्ष्मी मंडावी है और वह दुर्ग के बम्लेश्वरी कॉलोनी में किराए के मकान में रहती थी. युवती जब कमरे पर अकेले थी तो उसने यह कदम उठाया. पुलिस को मौके से कोई पत्र नहीं मिला है. हम इस केस की जांच कर रहे हैं- केशव कोसले, थाना प्रभारी, पद्मनाभपुर थाना

मोबाइल फोन से कॉल डिटेल की जानकारी: युवती के मोबाइल फोन की जानकारी में पुलिस जुट गई है. कॉल डिटेल निकाला जा रहा है. पुलिस मैसेज की भी जांच कर रही है. पुलिस पढ़ाई के दवाब में भी इस कदम के उठाने की बात कह रही है. परिजनों और दोस्तों से पूछताछ के बाद इस केस में और खुलासा हो पाएगा.

जशपुर में नशे के नेटवर्क पर ऑपरेशन आघात, डेढ़ करोड़ की शराब बरामद, पंजाब से बिहार ले जाई जा रही थी शराब

कोरबा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का रिजल्ट, पोड़ी में गोंगपा और भाजपा की जीत कांग्रेस साफ

ABOUT THE AUTHOR

...view details