चरखी दादरी: चरखी दादरी में बुधवार रात एक शादी समारोह में हर्ष फायरिंग के दौरान एक बच्ची की मौत हो गई, जबकि बच्ची की मां घायल हो गई. घटना बुधवार देर रात की है. यहां गार्डन के गेट पर बरातियों नेहर्ष फायरिंग की. फायरिंग में एक 13 साल की लड़की की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, उसकी मां सविता बंदूक का छर्रा लगने से घायल हो गई.
कन्यादान करने आया था परिवार:दरअसल, ये पूरी घटना चरखी दादरी जिला के सिटी थाना क्षेत्र की है. यहां झज्जर जिला के गांव बहु के रहने वाले अशोक कुमार अपनी पत्नी सविता, बेटी जीया और बेटा मयंक के साथ दोस्त की बेटी का कन्यादान करने आये थे. इस बीच बाराती गार्डन के गेट पर फायरिंग कर रहे थे. इस दौरान जब मां-बेटी घर जाने के लिए निकल रही थी, तब हर्ष फायरिंग में 13 साल की जीया को गोली लग गई. मौके पर ही उसकी मौत हो गई, जबकि सविता को छर्रे लगने से वो घायल हो गई. दोनों को तुरंत दादरी के सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जीया को मृत घोषित कर दिया और सविता का इलाज जारी है.