बिहार

bihar

ETV Bharat / state

10 KM तक 6 साल की बच्ची को घसीटता रहा पिकअप, पटना में दर्दनाक हादसा - PATNA ROAD ACCIDENT

पटना में सड़क हादसे में 6 साल की बच्ची की दर्दनाक मौत हो गयी. पिकअप चालक करीब 10 किमी तक बच्ची को घसीटता रहा.

ROAD ACCIDENT IN PATNA
पटना में सड़क हादसा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 10, 2025, 1:27 PM IST

Updated : Feb 10, 2025, 4:35 PM IST

पटना:बिहार के पटना में सड़क हादसाहुआ है जिसमें बच्ची की दर्दनाक मौत हो गयी. घटना रविवार की देर रात खुसरूपुर थाना क्षेत्र के हरदास बीघा गांव स्थित नया टोला की है. हैरानी की बात है कि पिकअप चालक बच्ची को 10 किमी तक घसीटता रहा. लोगों ने खदेड़कर गाड़ी रोकी तब तक बच्ची की मौत हो चुकी थी.

10 किमी तक बच्ची को घसीटता रहा पिकअप :दरअसल, बच्ची नौबतपुर के रहने वाले विनय पंडित की पुत्री सुहानी कुमारी थी. अपने घर से खुसरूपुर थाना क्षेत्र के हरदास बीघा गांव अपने नानी घर शादी समारोह में आयी थी. रविवार की देर रात बच्ची सड़क पार कर रही थी. इस दौरान फतुहा की तरफ से काफी तेज रफ्तार से आ रही पिकअप बैन में बच्ची बुरी तरह फंस गई. चालक भागने के चक्कर में 10 किमी तक घसीटता रहा.

बच्ची की मौके पर ही दर्दनाक मौत : लोगों को जैसे ही जानकारी मिली बाइक से पिकअप का पीछा किया. इसकी सूचना पुलिस को दी गई. इसके बाद स्थानीय पुलिस और बाइक सवार लोगों के द्वारा पिकअप को सालिमपुर थाना क्षेत्र के गयासपुर के पास रोका गया. बच्ची को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने अमृत घोषित कर दिया.

चालक गिरफ्तार, पिकअप वैन जब्त :पुलिस के द्वारा वाहन को जब्त करते हुए चालक को गिरफ्तार कर लिया गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश देखने को मिला. लोगों ने सड़क जाम कर यातायात बाधित कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस प्रशासन के समझाने के बाद जाम हटवाया गया.

"चालक को जेल भेजा जा रहा है. स्थानीय लोग काफी जुट गए थे, जिन्हें समझा कर हटा दिया गया है. गाड़ी को भी जब्त कर ली गई है. कानूनी कार्रवाई की जा रही है."- मनजीत कुमार, थानाध्यक्ष, खुसरूपुर

ये भी पढ़ें:ट्रेनी दारोगा और उसके पिता को ट्रैक्टर ने कुचला, बेटी के सामने पिता की मौत

Last Updated : Feb 10, 2025, 4:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details