पटना:बिहार के पटना में सड़क हादसाहुआ है जिसमें बच्ची की दर्दनाक मौत हो गयी. घटना रविवार की देर रात खुसरूपुर थाना क्षेत्र के हरदास बीघा गांव स्थित नया टोला की है. हैरानी की बात है कि पिकअप चालक बच्ची को 10 किमी तक घसीटता रहा. लोगों ने खदेड़कर गाड़ी रोकी तब तक बच्ची की मौत हो चुकी थी.
10 किमी तक बच्ची को घसीटता रहा पिकअप :दरअसल, बच्ची नौबतपुर के रहने वाले विनय पंडित की पुत्री सुहानी कुमारी थी. अपने घर से खुसरूपुर थाना क्षेत्र के हरदास बीघा गांव अपने नानी घर शादी समारोह में आयी थी. रविवार की देर रात बच्ची सड़क पार कर रही थी. इस दौरान फतुहा की तरफ से काफी तेज रफ्तार से आ रही पिकअप बैन में बच्ची बुरी तरह फंस गई. चालक भागने के चक्कर में 10 किमी तक घसीटता रहा.
बच्ची की मौके पर ही दर्दनाक मौत : लोगों को जैसे ही जानकारी मिली बाइक से पिकअप का पीछा किया. इसकी सूचना पुलिस को दी गई. इसके बाद स्थानीय पुलिस और बाइक सवार लोगों के द्वारा पिकअप को सालिमपुर थाना क्षेत्र के गयासपुर के पास रोका गया. बच्ची को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने अमृत घोषित कर दिया.