छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बालिका आश्रम में अज्ञात बीमारी का कहर, 1 बच्ची की मौत, 8 से ज्यादा बीमार - Unknown disease - UNKNOWN DISEASE

Girl died due to unknown disease जगदलपुर के बकावंड ब्लॉक के बालिका आश्रम में अज्ञात बीमारी के कारण एक बच्ची की मौत हुई है.जबकि 8 से 10 बच्चों के बीमार होने की सूचना है.सूचना मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है.Kolawal Balika Ashram of Jagdalpur

Girl died due to unknown disease
बालिका आश्रम में अज्ञात बीमारी का कहर (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 2, 2024, 1:58 PM IST

जगदलपुर :बस्तर जिले के कोलावल गांव के बालिका आश्रम में बीते रविवार को अज्ञात बीमारी की वजह से एक मासूम बच्ची की मौत हो गई है.वहीं बीमारी की चपेट में आने के कारण 8 से 10 बच्चों को डिमरापाल मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. जहां सभी बच्चों का इलाज जारी है.

दो दिन पहले हुई थी तबीयत खराब :इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए एसी ट्राइबल गणेश सोरी ने बताया कि बस्तर जिले के ग्राम कोलावल में स्थित बालिका आश्रम में पढ़ने वाले कुछ बच्चों ने आश्रम अधीक्षिका दुलारी से दो दिनों से तेज बुखार और सिर दर्द होने की शिकायत की थी. शिकायत मिलने के बाद आश्रम अधीक्षिका पीड़ित बच्चों को गांव में ही स्थित आयुष केंद्र लेकर पहुंची. प्राथमिक उपचार करने के बाद सभी पीड़ित बच्चों को सामान्य बीमारी बताते हुए उन्हें दवाईयां देकर वापस आश्रम भेज दिया गया.

''रविवार की शाम अचानक 8 से 10 बच्चे ज्यादा बीमार हो गए. इसी दौरान इस अज्ञात बीमारी की वजह से आश्रम में पढ़ने वाली 10 वर्षीया एक बच्ची की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही जिले के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. इसके बाद पीड़ित बच्चों को तत्काल ही सीएचसी बकावंड पहुंचाया गया.'' गणेश सोरी, एसी ट्राइबल

बच्चों की रिपोर्ट नॉर्मल : जहां पीड़ित बच्चों का सभी तरह के टेस्ट लिए गए. सभी बच्चों के टेस्ट रिपोर्ट नार्मल हैं. लेकिन अन्य टेस्ट और बेहतर इलाज के लिए इन बच्चों को फिलहाल डिमरापाल मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज जारी है. इसके साथ ही मामले की गम्भीरता से लेते हुए डॉक्टरों की टीम बच्चों की हालत पर नजर बनाए हुए हैं. बीमार बच्चों की उम्र 6 से 10 साल के बीच है.


इधर तीन दिन पूर्व ही बस्तर जिले के धरमपुरा आवासीय विद्यालय से फूड प्वाइजनिंग का मामला सामने आया था. फूड प्वाइजनिंग का 30 छात्र छात्राएं शिकार हुए थे. जिन्हें जगदलपुर के महारानी अस्पताल और डिमरापाल अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इन बच्चों में 18 बच्चों का उपचार करके उन्हें वापस आवासीय विद्यालय रवाना किया गया. वहीं 12 बच्चों का इलाज अस्पताल में जारी है. एक बार फिर से अज्ञात बीमारी का दस्तक देने से बस्तर जिले में हड़कंप मच गया है.

जगदलपुर में आवासीय विद्यालय के बच्चों की बिगड़ी तबीयत, जांच के निर्देश

अस्पतालों में महिला स्टाफ रखेंगी चिली स्प्रे, पुलिस के साथ बनेगा वाट्सएप ग्रुप

छत्तीसगढ़ में युक्तियुक्तकरण पर साय सरकार ने लगाई रोक, जानिए क्या है

ABOUT THE AUTHOR

...view details