लोहरदगा: लोहरदगा में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें एक 10 साल की बच्ची की मौत हो गई. यह घटना जिला के भंडरा थाना क्षेत्र के डुमरी गांव में सोमवार को हुई. मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को एक बच्ची हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आ गई, जिससे उसकी मौत हो गई. मृतक की पहचान डुमरी गांव निवासी सुजीत कुजूर की 10 साल की बेटी आयुषी कुजूर के रूप में हुई है. इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. जहां पूछताछ के बाद आगे की जांच में जुट गई है.
हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आई बच्ची
बताया जा रहा है कि आयुषी घर के बाहर खेल रही थी. वहीं, घर के समीप ही स्थित खेत में 11000 हाई वोल्टेज का बिजली तार गिरा हुआ था. तभी खेलने के दौरान आयुषी तार के नजदीक चली गई, जिससे वह हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आ गई और मौके पर ही आयुषी की मौत हो गई. घरवालों को जब इसकी जानकारी हुई तो मामले की सूचना भंडरा थाना पुलिस को दी गई. भंडरा थाना प्रभारी अरविंद कुमार सिंह का कहना है कि पुलिस मामले की जांच और आगे की कार्रवाई कर रही है. बच्ची का पिता सुजीत रोजगार की तलाश में केरल गया हुआ है. उसे भी सूचना दे दी गई है. इस घटना को लेकर बच्ची के स्वजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
ये भी पढ़ें:लोहरदगा में करंट लगने से एक और किसान की मौत, काम करते समय हुआ हादसा
ये भी पढ़ें:पिता को बचाने गए बेटे को लगा करंट, दोनों की हुई मौत, खेत में गिरा था बिजली का तार