छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बालोद में जीजा के घर रहने आई लड़की ने की खुदकुशी, लिखा सुसाइड नोट - Suicide In Balod - SUICIDE IN BALOD

Suicide In Balod, Balod Crime News बालोद में दीदी औऱ जीजा के घर रहने आई युवती ने खुदकुशी कर ली. युवती ने सुसाइड नोट भी छोड़ा है. पुलिस जांच कर रही है.

Suicide In Balod
बालोद खुदकुशी (Etv Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 25, 2024, 9:12 PM IST

Updated : Jun 25, 2024, 10:03 PM IST

बालोद: छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के सिवनी में एक युवती ने आत्महत्या कर ली है. युवती ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है. जिसमें उसने अपनी मौत के जिम्मेदार का नाम लिखा है.

दीदी के घर युवती ने की खुदकुशी: मृत युवती का नाम साक्षी है जो मध्यप्रदेश विदिशा थाना क्षेत्र के बरसेना गांव की रहने वाली है. बालोद में अपने दीदी जीजा के घर छुट्टियां मनाने आई थी. मंगलवार शाम को साक्षी के दीदी जीजा और बच्चे स्कूल शुरू होने के कारण स्टेशनरी का सामान खरीदने के लिए बालोद शहर गए हुए थे. शाम करीब 7:45 बजे वापस अपने किराए के मकान में आए तो दरवाजा अंदर से बंद था. लगभग 15 से 20 मिनट तक आवाज देने और खटखटाने के बाद भी दरवाजा नहीं खोला तो उन्हें कुछ शक हुआ. उन्होंने बालोद में रहने वाले मकान मालिक को बुलाया और फिर धक्का देकर दरवाजा खोला.

घर में घुसते ही दीदी और जीजा के होश उड़ गए. सामने पंखे में साक्षी की लाश लटक रही थी. सूचना के बाद मौके पर बालोद पुलिस पहुंची. बालोद एसडीओपी देवांश राठौर ने बताया कि शव कब्जे में लेकर मर्ग कायम किया गया. मौके से सुसाइड नोट मिला है. जांच की जी रही है.

मिला सुसाइड नोट:मौके से सुसाइट नोट भी मिला है. जिसमें साक्षी ने खुदकुशी के लिए किसी को नहीं बल्कि खुद को जिम्मेदार ठहराते हुए किसी को तंग करने की बात लिखी है. साक्षी बीएससी की पढ़ाई कर रही थी. साथ ही एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ाने भी जाती थी. इसके अलावा दूसरे कॉम्पटेटिव एग्जाम की तैयारी भी कर रही थी. मृतका के जीजा डॉक्टर रविंद्र वर्मा पीपल छेड़ी स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ है. पिछले महीने उनकी पत्नी अपने मायके बरसाना विदिशा गई थी. वहां से लौटने के दौरान साक्षी भी सिवनी में रहने के लिए आई थी. जहां उसने आत्मघाती कदम उठा लिया.

भिलाई में रिटायर्ड हवलदार के बेटे की पेड़ पर लटकी मिली लाश, खुदकुशी की आशंका - Bhilai Crime
बिलासपुर में अजीब घटना, पति ने पैर दबाने में देरी की तो पत्नी ने कर ली खुदकुशी, पुलिस जांच में उलझी - Strange incident in Bilaspur
वीडियो कॉल पर मां के सामने बेटे ने लगाई फांसी, कहा- ससुराल वालों ने किया परेशान - Korba Suicide


Last Updated : Jun 25, 2024, 10:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details