पूर्णियाः बिहार केपूर्णिया जिले में पहले दुष्कर्म की कोशिश और फिर हत्या का मामला सामने आया है. घटना रुपौली थाना इलाके की है. बताया जाता है कि पड़ोसी ने 15 साल की लड़की को घर में अकेला पाकर उसके साथ दुष्कर्म की कोशिश की. जब लड़की ने इसका विरोध किया तो उसकी जान ले ली और फिर उस हत्या को खुदकुशी का रुप देकर फरार हो गया.
सालों से चल रहा है सड़क विवादः जानकारी के मुताबिक पड़ोसी के इस जघन्य वारदात के पीछे सालों से चला आ रहा सड़क विवाद है. पीड़ित परिजनों के मुताबिक "उनका पड़ोसी से उनकी जमीन की सामने वाली सड़क को लेकर सालों से विवाद चल रहा है. इसको लेकर दोनों परिवारों के बीच कई बार मारपीट तक की नौबत आ चुकी थी."
लड़की को अकेला पाकर घर में घुसाः बताया जाता है कि जिस लड़की की हत्या हुई है उसके पिता परदेस में रहते हैं और वो दादा-दादी और अपने चाचा के साथ गांव में रहती थी. घर के सभी लोग मजदूरी के लिए घर से बाहर गये थे और 15 वर्षीय लड़की घर में अकेली थी. लड़की को अकेला पाकर आरोपी घर में घुस आया और उसके साथ जबरदस्ती की कोशिश की.