रोहतास : बिहार के रोहतास जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. प्रेमी द्वारा शादी से इनकार किए जाने के बाद प्रेमिका की संदिग्ध मौत हो गई. मृतक लड़की का शव इंद्रपुरी थाना क्षेत्र के सोन बराज में संदिग्ध हालत में बरामद किया गया. पुलिस ने प्रेमी नीतीश कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि, लड़की के परिवारवालों का कहना है कि यह हत्या है और वे न्याय की मांग कर रहे हैं.
प्रेमिका का प्रेमी से था विवाद :रोहतास के एसपी रौशन कुमार ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि लड़की का पिछले डेढ़ साल से नासरीगंज के रहने वाले नीतीश कुमार से प्रेम संबंध था. 18 दिसंबर को लड़की बीए की परीक्षा देने घर से निकली थी, लेकिन फिर वह वापस नहीं लौटी. इसके बाद उसके परिवार ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. जांच के दौरान पुलिस को लड़की का मोबाइल सोन बराज के पास मिला, जिसके आधार पर तलाश शुरू की गई. पुलिस ने गहरे पानी से शव बरामद किया.
परिजनों का आरोप और पुलिस की जांच :लड़की के परिजन आरोप लगा रहे हैं कि नीतीश कुमार ने उनकी बेटी का अपहरण कर हत्या कर दी. वहीं, पुलिस इसे प्रेम प्रसंग से जोड़कर देख रही है. एसपी रौशन कुमार ने बताया कि पुलिस ने नीतीश को गिरफ्तार कर लिया है, और उसने स्वीकार किया कि लड़की शादी के लिए दबाव बना रही थी, जबकि वह शादी के लिए तैयार नहीं था. पुलिस के मुताबिक, घटनास्थल पर नीतीश के होने का कोई सबूत नहीं मिला है, और लड़की के परिवार और नीतीश के लोकेशन भी अलग-अलग थे.