हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मनाली के एक नाले में मिला युवती का शव, चेहरे पर थे गहरे घाव, जांच में जुटी पुलिस - DEAD BODY FOUND IN MANALI

मनाली के झाडग नाले में एक युवती का शव बरामद हुआ है. युवती के चेहरे पर गहरे घाव के निशान हैं.

मनाली में मिला युवती का शव
मनाली में मिला युवती का शव (कॉन्सेप्ट इमेज)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Feb 1, 2025, 9:37 PM IST

Updated : Feb 1, 2025, 10:20 PM IST

मनाली: पर्यटन नगरी मनाली के साथ लगते झाडग नाले में एक युवती का शव बरामद हुआ है. युवती के चेहरे पर गहरे घाव के निशान हैं. स्थानीय लोगों को शनिवार सुबह 11 बजे नाले के पास शव दिखाई दिया जिसके बाद आस-पास के लोग मौके पर पहुंच गए. लोगों ने युवती का शव मिलने की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवती के शव को कब्जे में ले लिया. फिलहाल युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए नेरचौक मेडिकल कॉलेज के लिए ले जाया गया है.

वहीं, पुलिस ने फोरेंसिक टीम को भी इसकी सूचना दी. फोरेंसिक टीम ने भी मौके से साक्ष्य जुटाए हैं. डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने बताया "मृतक युवती के चेहरे पर गहरे घाव हैं जिससे उसकी पहचान नहीं हो पाई है. ऐसा लग रहा है जैसे कि जंगली जानवर ने युवती के चेहरे पर घाव किए हैं. पोस्टमार्टम के बाद ही युवती के मौत के कारणों का पता चल पाएगा."वहीं, युवती की पहचान की जा रही है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं, फोरेंसिक टीम की भी रिपोर्ट का इंतजार है. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया है.

Last Updated : Feb 1, 2025, 10:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details