कवर्धा:कवर्धा में इन दिनों हत्या का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. गुरुवार सुबह 7 साल की बच्ची का शव उसके घर से आधा किलोमीटर दूर बाड़ी में मिला. बच्ची का शव मिलने से इलाके में सनसनी का माहौल है. वहीं, पिछले कुछ दिनों से जिले में लगातार कई हत्याएं हो रही है.
जानिए पूरा मामला: ये पूरा मामला कबीरधाम जिले का है. यहां सात साल की बच्ची का गुरुवार सुबह उसके घर के पास के बाड़ी से मिला. बच्ची का शव खून से लथपथ था. ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि बच्ची के साथ गलत काम किया गया है. बच्ची का शव मिलने से इलाके में दहशत का माहौल है. शव को सबसे पहले फारेस्ट गार्ड ने देखा और पुलिस को घटना की सूचना दी. सूचना के बाद पुलिस टीम और जिले के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. बच्ची के शरीर और प्राइवेट पार्ट पर चोट के निशान हैं. स्कूल जाने के लिए बच्ची घर से बाहर निकली थी. फिर वापस नहीं आई. बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. वहीं, मामले में पुलिस ने शक के आधार पर एक शख्स को हिरासत में लिया है. उससे पूछताछ जारी है.
बैगा परिवार की जलाकर की गई थी हत्या:कवर्धा के नागाडबरा में 15 जनवरी को तीन बैगा आदिवासियों की हत्या हुई थी. पुलिस ने मामले में 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया था. इनमें एक नाबालिग और दो महिला भी शामिल हैं. आरोपियों ने जमीन विवाद के चलते वारदात को अंजाम दिया था. आरोपियों ने हत्या के बाद इसे हादसे का रूप देने के लिए घर में आग लगाई थी. पुलिस को मौके पर खून के छीटे मिले थे. पुलिस मामले की जांच की तो हत्या के सुराग मिले. धीरे-धीरे सभी राज खुलते गए और सभी आरोपियों की गिरफ्तारी हुई.
गला रेत कर चरवाहे की हत्या:कवर्धा के लालपुर कला गांव के नर्सरी के पास 19 जनवरी की रात एक अधेड़ व्यक्ति का शव पुलिस को मिला था. मृतक का नाम साधराम यादव (50) था. वो गोशाला में चरवाहा का काम करता था. इस हत्याकांड का पुलिस ने 24 घंटे के भीतर खुलासा किया था. मामले में 1 नाबालिग समेत 6 आरोपी को गिरफ्तार किया गया. रात के समय घटना स्थल पर मृतक और आरोपियों के बीच विवाद हुआ था. इस दौरान विवाद इतना बढ़ा कि आरोपियों ने धारदार हथियार से साधराम की गला रेतकर हत्या कर दी थी. फिलहाल हत्याकांड के सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.
बॉयफ्रेंड ने प्रेमिका और उसकी मां को उतारा मौत के घाट: कबीरधाम में डबल मर्डर होने से इलाके में सनसनी फैल गई थी. बॉयफ्रेंड ने ही प्रेमिका और उसकी मां की हत्या की थी. पुलिस ने आरोपी को रायपुर से गिरफ्तार किया था. मिली जानकारी के मुताबिक, वसुंधरा वैष्णव और बॉयफ्रेंड के बीच चौथी शादी होने वाली थी. इसी विवाह को लेकर वसुंधरा वैष्णव और आरोपी बॉयफ्रेंड के बीच 22 फरवरी को विवाद हुआ था. यह वारदात कवर्धा शहर के एसपी कार्यालय के सामने के घर में हुई थी. मृतक का नाम पार्वती वैष्णव (मां) उम्र 58 व उसकी बेटी वसुंधरा वैष्णव (पिंकी) उम्र 35 है.
नदी में मिला था महिला का शव: कवर्धा पंडरिया थाना क्षेत्र के ग्राम करपीगोडान के पास हाफ नदी में एक महिला का शव मिला था. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा बनाया. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतिका की पहचान रमौतीन पति पंडरू बैगा (55) ग्राम पंचायत लिम्हईपुर के बैगा टोला के रूप में की गई थी. फिलहाल पंडरिया पुलिस मामले की जांच कर रही है.