करनाल: सेक्टर 32 स्थित झुग्गी झोपड़ी में रहने वाली लड़की का शव मिलने से सनसनी फैल गई. बताया जा रहा है कि लड़की ने आत्महत्या (Girl commits suicide in Karnal) की है. परिवार वालों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेजा. परिवार वालों के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है.
करनाल में झुग्गी में मिला लड़की का शव: मिली जानकारी के अनुसार करनाल सेक्टर 32 की झुग्गी झोपड़ी में रहने वाली 18 वर्षीय सुमन नाम की लड़की ने आत्महत्या कर ली. लड़की सुमन मूल रूप से बिहार के रहने वाली थी. जो कई सालों से अपने परिवार के साथ करनाल में रह रही थी. उसका परिवार यहां पर मजदूरी करके अपनी रोजी-रोटी कमा रहा था. इस घटना से परिवार के सभी सदस्य सदमे में है.
दो दिन पहले होनी थी लड़की की शादी: मृतक लड़की सुमन की मां ने बताया कि उसकी बेटी की 2 दिन के बाद शादी होनी थी. वो लव मैरिज कर रही थी, लेकिन पता नहीं किन कारणों की वजह से उसने ये खौफनाक कदम उठाया है. घटना करीब 12 की है. उस वक्त परिवार के अन्य सदस्य और उनकी झोपड़ी के आसपास रहने वाले अन्य लोग काम पर गए हुए थे. उस दौरान लड़की ने आत्महत्या कर ली. जब परिजन काम से लौटे तो उसका शव मिला.