लातेहार:सदर थाना क्षेत्र के डेमू गांव में सोमवार की सुबह एक आदिवासी युवती मनीता कुमारी का शव मिला. मनीता की शादी तय हो गई थी और 25 अप्रैल को उसकी शादी होने वाली थी. लेकिन सोमवार को उसका शव बरामद किया गया. घटना कैसे हुई, इस पर अभी भी संशय बना हुआ है. हालांकि, प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला लग रहा है. लेकिन पुलिस का कहना है कि पुलिस हर पहलू को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है.
दरअसल, सोमवार की सुबह गांव के कुछ लोगों ने आंगनबाडी केंद्र के पास स्थित महुआ के पेड़ के नीचे एक लड़की का शव देखा. इसके बाद जब ग्रामीणों ने हंगामा किया तो वहां बड़ी संख्या में लोग जुट गये. ग्रामीणों ने जब ध्यान से देखा तो पता चला कि मृतक डेमू गांव निवासी मनिता कुमारी थी. इसके बाद घटना की तत्काल जानकारी मृतक के परिजनों को दी गयी. बच्ची की मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया. ग्रामीणों ने घटना की जानकारी स्थानीय मुखिया और पुलिस प्रशासन को भी दी.
25 अप्रैल को होनी थी शादी
बताया जाता है कि मनिता कुमारी की शादी तय हो गयी थी और 25 अप्रैल को बारात आने वाली थी. घर में शादी की तैयारियां चल रही थीं. तिलक में देने के लिए सभी उपहार भी खरीदे जा चुके थे. इसी बीच सोमवार की सुबह यह घटना घटी. इधर इस संबंध में मृत लड़की के भाई किशन सिंह ने बताया कि मनीता की शादी 25 अप्रैल को होनी थी. उन्होंने बताया कि मनीता पिछले एक हफ्ते से मानसिक रूप से परेशान थीं. घर पर भी वह चुप रहती थी. उसने बताया कि वह रात में घर पर सोयी थी, लेकिन आज सुबह इस तरह की घटना हो गयी. वह कब घर से निकली, किसी को पता नहीं चल सका.