दौसा.जिले के लालसोट उपखंड में बीती रात एक युवती ने अपने कमरे में खुदकुशी कर ली. परिजनों ने उसे रामगढ़ पचवारा अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने युवती को मृत घोषित कर दिया. वहीं युवती की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. फिलहाल, पुलिस ने मृतक युवती का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.
लाइट जाने पर बाहर आ गए थे परिजन : पुलिस के अनुसार मृतक युवती के परिजनों ने बताया कि रात के समय युवती अपनी मां और बहन के साथ एक ही कमरे में सो रही थी. इस दौरान रात करीब 2 बजे लाइट चली गई. ऐसे में गर्मी होने के कारण युवती की बड़ी बहन और मां बाहर बरामदे में सोने चले गए, लेकिन युवती कमरे में ही सोती रही. इस दौरान करीब 1 घंटे बाद लाइट आने पर जब युवती की बड़ी बहन कमरे में वापस गई, तो उसे छोटी बहन सुसाइड की अवस्था में मिली.