कानपुर:छत्रपति शाहू जी विश्वविद्यालय में नौकरी दिलाने और पीएचडी करने का झांसा देकर युवती से 22.18 लाख रुपये की ठगी कर ली गई. आरोपी युवक ने रुपये हड़पने से पहले युवती को कानपुर विश्वविद्यालय का फर्जी नियुक्ति पत्र व पीएचडी की फर्जी डिग्री भी दी थी. युवती जब नियुक्ति पत्र लेकर कानपुर विश्वविद्यालय पहुंची तो उसे खुद के साथ हुई ठगी की जानकारी हुई. इसके बाद पीड़िता ने ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर हरिश चन्दर से इसकी शिकायत की. वहीं, आदेश के बाद स्वरूप नगर पुलिस ने आरोपी युवक, उसकी मां, उसकी महिला मित्र और उसकी बहन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
किस्तों में लिए रुपये:स्वरूप नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आर्यनगर निवासी तान्या दीक्षित ने बताया कि पनकी के सी ब्लॉक निवासी विक्रम सिंह का उसके घर आना-जाना था. विक्रम अक्सर अपनी मां तृप्ति सिंह और महिला मित्र प्रियंका सिंगर को भी लेकर उसके घर आता था. इस दौरान एक दिन उसने तान्या को कानपुर विश्वविद्यालय में नौकरी लगवाने और पीएचडी करने की बात कही. तान्या के मुताबिक विक्रम ने इसके एवज में 22 लाख रुपये का खर्च बताया. वह विक्रम के झांसे में आ गई. विक्रम ने अलीगढ़ स्थित मंगलायात यूनिवर्सिटी से पीएचडी की डिग्री दिलाने और कानपुर विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर की नौकरी के नाम पर 22.18 लाख रुपए किस्तों में ले लिए. जुलाई में जॉइनिंग करने का वादा किया.