बस्ती:बस्ती में एक युवती ने अपने साथ बीते पांच सालों के गैंगरेप होने का सनसनी खेज आरोप लगाया है. पीड़ित का कहना है कि उसके साथ पांच आरोपी ब्लैकमेल कर लगातार गैंगरेप की घटना को अंजाम दे रहे हैं. इतना ही नहीं आरोपिनों उसे विदेश नेपाल तक ले जाकर उसको शोषण किया है. अब वह इंसाफ के लिए दर दर भटक रही है. कई बार लालगंज थाने जाने के बाद भी पुलिस की ओर से कोई एक्शन नहीं लेने पर पीड़ित ने दो बार एसपी से भी शिकायत की. जिसके बाद अब तक सिर्फ एक आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया गया है. वहीं इस मामले में पुलिस अधिकारी ने बताया कि, युवती के आरोपों पर जांच की जा रही है. जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.
पीड़ित युवती ने अपनी शिकायत में कहा कि, साल 2009 के नवंबर महीने में वह एक फोटो कॉपी कराने लालगंज बाजार के जन सेवा केंद्र में गई थी. जहां के मालिक ने उसे चाय में नशीला प्रदार्थ पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया साथ ही उसका वीडियो भी बना कर ब्लैकमेल करने लगा. इसके बाद उसने विदेश नेपाल में ले जाकर अपने दोस्तों के साथ गैंगरेप कराया. पीड़ित सालों तक ब्लैकमेल को सहती रही लेकिन असके परिजनों को मामले की जानकारी लगने के बाद अब वह आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रही है.