बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'सोनिया गांधी थक चुकी हैं, राहुल गांधी के लॉन्च नहीं होने से खरगे निराश हैं', गिरिराज सिंह ने कसा तंज - तेजस्वी यादव

केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय के सांसद गिरिराज सिंह इन दिनों अपने संसदीय क्षेत्र बेगूसराय में डेरा डाले हुए हैं. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए लालू यादव और तेजस्वी यादव पर बड़ा निशाना साधा है. साथ ही सोनिया गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे भी उनके निशाने पर रहे. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 14, 2024, 4:18 PM IST

गिरिराज सिंह का बयान

बेगूसराय:कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्षा सोनिया गांधी के राज्यसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल करने पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने चुटकी ली है. बेगूसराय सांसद ने कहा कि,"कांग्रेस की सबसे बड़ी नेता सोनिया गांधी हैं. अब कांग्रेस थकी है या सोनिया गांधी थकी हैं ये तो जनता निर्णय करेगी. थक तो जरूर गई हैं, हमारी शुभकामनाएं है कि वे राज्यसभा में आएं."

राहुल के बहाने खरगे हैं निराश :यही नहीं केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी के बहाने कांग्रेस अध्यक्ष खरगे पर भी तंज कसा. उन्होंने कहा कि, "मल्लिकार्जुन खरगे निराशा में हैं. राहुल गांधी को लॉन्च कर रहे हैं लेकिन वे लॉन्च नहीं हो पा रहे हैं, लॉन्चिंग पैड पर ही खड़े हैं. नरेंद्र मोदी देश के वैसे प्रधानमंत्री हैं जिनको जनता ने 2014 में चुना है. उनकी लोकप्रियता इस कारण है कि वे जनहित में काम करते हैं. क्यों नहीं कांग्रेस ने शौचालय बनाएं? कांग्रेस ने पानी, सिलेंडर और मकान क्यों नहीं दिए?"

"लालू यादव आगामी चुनाव में चाहे माय समीकरण बना ले, या बाप समीकरण इससे कुछ नहीं होने वाला नहीं है. बिहार और भारत की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति अपना समर्पण दिखाया है. वहीं प्रधानमंत्री मंत्री ने गरीबों के प्रति अपना समर्पण दिखाया है." -गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री

ट्रांसफर पोस्टिंग में हो रही थी धांधली :वहीं गिरिराज सिंह ने लालू यादव और तेजस्वी यादव को निशाना साधते हुए कहा कि ये लोग नौकरी के बदले जमीन वाले लोग है. ये लोग ट्रांसफर पोस्टिंग में धांधली करने वाले लोग है. लोकतंत्र में खरीद फरोख्त करते हैं. ऐसे लोगों की जुबान समय आने पर बदलती रहती है. वहीं गुजरात मुद्दे पर तेजस्वी यादव के मामले में गिरिराज सिंह ने कहा कि तेजस्वी यादव एक ऐसे नेता हैं जो बोलते कुछ और हैं और करते कुछ और हैं.

तेजस्वी बोलते कुछ और करते कुछ और हैं : गिरिराज सिंह ने कहा कि भगवान ने चिकना चुपड़ा चेहरा भी बनाया है पर इस चिकनी चुपड़े जुबान से वोट के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गाली देते देते गुजरातियों को गाली देने लगते हैं, लेकिन कोर्ट का समय आता है तो माफी भी मांग लेते हैं. ये लोग दोहरे चेहरे और दोहरे चरित्र के लोग हैं. जिनका चरित्र सामने आ रहा है कि वोट के लिए गाली देते और कोर्ट के सामने माफी मांगते हैं.

राहुल गांधी पर साधा निशाना : वहीं राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के भोजपुर और कैमूर में एक साथ सभा किए जाने के सवाल पर गिरिराज ने कहा कि इससे कुछ होने वाला नहीं है. उत्तर प्रदेश में राहुल गाँधी और अखिलेश यादव ने भी सभा किया, इससे क्या हो गया. वोट किसी पार्टी की नहीं होती वोट जनता के पास होती है, बिहार की जनता नरेन्द्र मोदी के साथ है. बताते चले की केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय के सांसद गिरिराज सिंह इन दिनों अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे पर हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details