पटनाःकेंद्रीय गृह मंत्री गिरिराज सिंह ने गैंस के दाम में 100 रुपए कम करने पर प्रधानमंत्री का आभार जताया. उन्होंने कहा कि पीएम ने महिला दिवस पर गैस के दामों में कमी लायी है यह काबिले तारीफ है. गिरिराज सिंह ने कहा कि पीएम हमेशा महिलाओं को आगे बढ़ाने में तत्पर रहते हैं. इससे पहले भी राखी के समय पीएम ने गैस के दामों में कमी की थी. इसबार महिला दिवस के मौके पर उन्होंने गैस की कीमतों में कमी की है.
"महिला दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक तोहफा दिया है. पहले गैस में 200 रुपए कम किया गया था. उसे बढ़ाकर 300 कर दिया गया है. एक तरह से गृहणी, महिलाओं और बहनों को तोहफा देने का काम किया है. पीएम ने राखी के दिन भी बहनों को तोहफा दिया था और आज महिला दिवस के मौके पर भी तोहफा दिया. वे सदैव महिलाओं के प्रति और महिलाओं की शक्ति के प्रति तत्पर रहते हैं."-गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री
सीट शेयरिंग पर चुप्पीः गिरिराज पटना एरपोर्ट पर मीडिया को संबोधित कर रहे हैं. हालांकि बिहार में सीट शेयरिंग को लेकर कोई बात नहीं की. जब मीडिया ने पूछा कि कल एनडीए में सीट शेयरिंग को लेकर दिल्ली में बैठक हुई थी. उसमें क्या हुआ? इसको लेकर गिरिराज सिंह ने कुछ कहा. सिर्फ इतना कहा कि 'समय पर सब कुछ हो जाएगा.'