पटना: बेगूसराय के सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह बेगूसराय से एक बार फिर टिकट मिलने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से आज मुलाकात की है. मुख्यमंत्री आवास जाकर गिरिराज सिंह ने लगभग आधे घंटे तक नीतीश कुमार से चुनाव को लेकर चर्चा की है. नीतीश कुमार के एनडीए में आने के बाद गिरिराज सिंह और नीतीश कुमार की मुख्यमंत्री आवास में यह पहली मुलाकात है.
सोशल मीडिया पर दी जानकारीः गिरिराज सिंह ने सोशल मीडिया पर मुलाकात की फोटो भी जारी की है और पोस्ट करते हुए कहा है बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात हुई. ऐसे तो कार्यक्रमों में दोनों जरूर मिलते रहे हैं, लेकिन नीतीश कुमार जब महा गठबंधन में थे तो गिरिराज सिंह नीतीश कुमार पर जमकर हमला करते थे. राजनीति के जानकारों की मानें तो गिरिराज सिंह और नीतीश कुमार की यह मुलाकात महत्वपूर्ण है.
सभी सीटों पर जीत का दावाः गिरिराज सिंह ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि "हमारी बातचीत संभावनाओं से भरी रही. एनडीए के रूप में हमने बिहार की सभी 40 सीटें जीतने की अपनी साझा प्रतिबद्धता पर चर्चा की. हम सब मिलकर बिहार की प्रगति और समृद्धि के लिए समर्पित हैं, और अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए अथक परिश्रम करने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं."