झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कार की स्टेपनी से 25 लाख बरामद, देवघर से धनवार भेजी जा रही थी रकम! - JHARKHAND VIDHAN SABHA CHUNAV 2024

गिरिडीह प्रशासन ने 25 लाख कैश बरामद किया है. ये पैसा किसका है इसकी जांच की जा रही है.

Giridih police recovered cash from vehicle during checking campaign during Jharkhand assembly elections 2024
गिरिडीह में कैश बरामद (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 14, 2024, 7:42 PM IST

गिरिडीहः झारखंड विधानसभा चुनाव के दौरान जिला प्रशासन ने 25 लाख रुपए बरामद किए हैं. इस रकम को झारखंड बिहार के सीमा पर बुधवाडीह (सरौन) चेकपोस्ट पर चल रहे वाहन चेकिंग के दौरान गुरुवार को एसएसटी के द्वारा बरामद किया गया है.

कुल रकम 25 लाख रुपए के साथ कार (स्विफ्ट डिजायर) को भी जब्त किया गया है. सभी रुपये कार की स्टेपनी के अंदर छिपकर रखा हुआ था. इस मामले में पुलिस ने वहां पर सवार तीन युवकों को हिरासत में लिया है. पूरे मामले से जिलाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा व गिरिडीह के एसपी डॉक्टर विमल कुमार को अवगत करा दिया गया है. वहीं इसकी सूचना आयकर विभाग को भी दे दी गई है.

चेकिंग अभियान में गिरिडीह प्रशासन ने 25 लाख कैश बरामद किया (ETV Bharat)

इस मामले को लेकर देवरी थाना प्रभारी सोनू कुमार साहू ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि एक कार (स्विफ्ट डिजायर) में नोटों का बंडल ले जाया जा रहा है. इस सूचना के बाद ही पुलिस के साथ विशेष दल एक्टिव हो गया. बिहार की सीमा पर अवस्थित चेक पोस्ट को भी एक्टिव रहने को कहा गया. इस बीच एक कार वहां पहुंची. कार को रोककर गहनता से जांच की गई. जांच के क्रम में जब स्टेपनी को चेक किया गया तो उसके अंदर रुपयों का बंडल मिला.

कार की स्टेपनी से पैसा निकालते पुलिस पदाधिकारी (ETV Bharat)

इसको लेकर थाना प्रभारी ने बताया कि कैश मिलने के बाद कार में सवार युवकों को हिरासत में लिया और उन युवकों से पूछताछ की गई. पूछताछ में युवकों ने बताया कि इस रकम को देवघर से राजधनवार ले जाया जा रहा था. इस मामले में आयकर विभाग के अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है. इस जांच टीम में टीम में देवरी के बीडीओ कुमार बंधु कच्छप, थाना प्रभारी सोनू कुमार साहू, एएसआई बुद्धदेव उरांव, दंडाधिकारी राजेश बासके, सुरेंद्र कुमार राजेश आदि शामिल रहे.

इसे भी पढ़ें- Jharkhand Elction 2024: सिमडेगा इंटर स्टेट चेकपोस्ट से कैश समेत करोड़ों का सामान बरामद

इसे भी पढ़ें- पलामू में कैश जब्त, वोटरों को पैसा बांटने की थी तैयारी!

इसे भी पढ़ें- पलामू में एक कार से 8.90 लाख रुपये जब्त, फल व्यवसायी ने गाड़ी में रखे थे पैसे

ABOUT THE AUTHOR

...view details