गिरिडीह: पुलिस अधीक्षक (SP) दीपक कुमार शर्मा ने फिर से एक नई पहल की शुरुआत की है. एसपी के नेतृत्व में जिले के सभी थाना इलाके में ग्राम रक्षा दल का गठन किया जा रहा है. इसकी शुरुआत मुफ्फसिल थाना इलाके के बनियाडीह से की गई है. इस कोयलांचल इलाके में ग्राम रक्षा दल का गठन किया गया है. इस दल में 100 लोगों को जोड़ने की योजना है. यह टीम अपराध नियंत्रण के साथ-साथ कानून व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस को आवश्यक सहायता प्रदान करेगी. एसपी दीपक कुमार शर्मा ने इसकी जानकारी दी है. एसपी ने बताया है कि जिले के हर थाना इलाके में ऐसा ही दल बनाया जाएगा.
सामाजिक व्यवस्था सुधारने की कोशिश
एसपी का कहना है कि गिरिडीह पुलिस सिर्फ अपराध के उन्मूलन के लिए ही काम नहीं कर रही है बल्कि हर उस सामाजिक व्यवस्था को भी दुरुस्त करने की प्रयास कर रही है. इससे समाज में एकता और आपस में भाईचारा बनी रहे. हमारी कोशिश है कि निम्न वर्ग के लोग, जिनका कोई सहायता करने वाला नहीं है उन्हें मदद पहुंचाए. ऐसे जरूरतमंदों की मदद के लिए गिरिडीह पुलिस निरंतर उपलब्ध रहती है.
कम्युनिटी पुलिसिंग से हो रहा है काम
एसपी ने बताया कि इसके अलावा कम्युनिटी पुलिसिंग के माध्यम से भी पुलिस काम कर रही है. झारखण्ड सरकार के द्वारा पुलिस विभाग को कम्युनिटी पुलिसिंग के लिए राशि उपलब्ध करवायी जाती है. इस राशि का उपयोग जनहित में किया जाता है. पुलिस लोगों की समस्या को समझती है और आवश्यकता देखते हुए कार्य किया जाता है. झारखण्ड सरकार के द्वारा उपलब्ध कराये गए इसी राशि से बनियाडीह में चबूतरा का निर्माण करवाया गया है. इस चबूतरे में ग्राम रक्षा दल बैठक करेंगे. साथ ही राहगीरों को भी लाभ मिलेगा. इस चबूतरे के अलावा और भी कई तरह के बड़े कार्य किए जाएंगे, जो सार्वजनिक कार्य होगा.