झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीह पुलिस की पहल: ग्राम रक्षा दल दूर करेगा कई समस्याएं, थानावार युवाओं को मिलेगी नई जवाबदेही - Formation of Village Defense Team - FORMATION OF VILLAGE DEFENSE TEAM

Giridih Police Initiative: गिरिडीह पुलिस ने एक नई पहल शुरू की है. पुलिस द्वारा ग्राम रक्षा दल का गठन किया जा रहा है, जिसमें थाना क्षेत्र के युवाओं को रखा जाएगा. ताकि टीम में शामिल युवा कानून व्यवस्था बनाये रखने में पुलिस की मदद करेंगे.

giridih-police-formed-village-defense-team-in-all-police-station-areas
एसपी के नेतृत्व में बैठक (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 26, 2024, 6:34 PM IST

Updated : Jun 26, 2024, 7:45 PM IST

गिरिडीह: पुलिस अधीक्षक (SP) दीपक कुमार शर्मा ने फिर से एक नई पहल की शुरुआत की है. एसपी के नेतृत्व में जिले के सभी थाना इलाके में ग्राम रक्षा दल का गठन किया जा रहा है. इसकी शुरुआत मुफ्फसिल थाना इलाके के बनियाडीह से की गई है. इस कोयलांचल इलाके में ग्राम रक्षा दल का गठन किया गया है. इस दल में 100 लोगों को जोड़ने की योजना है. यह टीम अपराध नियंत्रण के साथ-साथ कानून व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस को आवश्यक सहायता प्रदान करेगी. एसपी दीपक कुमार शर्मा ने इसकी जानकारी दी है. एसपी ने बताया है कि जिले के हर थाना इलाके में ऐसा ही दल बनाया जाएगा.

ग्राम रक्षा दल को लेकर जानकारी देते एसपी (ETV BHARAT)

सामाजिक व्यवस्था सुधारने की कोशिश

एसपी का कहना है कि गिरिडीह पुलिस सिर्फ अपराध के उन्मूलन के लिए ही काम नहीं कर रही है बल्कि हर उस सामाजिक व्यवस्था को भी दुरुस्त करने की प्रयास कर रही है. इससे समाज में एकता और आपस में भाईचारा बनी रहे. हमारी कोशिश है कि निम्न वर्ग के लोग, जिनका कोई सहायता करने वाला नहीं है उन्हें मदद पहुंचाए. ऐसे जरूरतमंदों की मदद के लिए गिरिडीह पुलिस निरंतर उपलब्ध रहती है.

कम्युनिटी पुलिसिंग से हो रहा है काम

एसपी ने बताया कि इसके अलावा कम्युनिटी पुलिसिंग के माध्यम से भी पुलिस काम कर रही है. झारखण्ड सरकार के द्वारा पुलिस विभाग को कम्युनिटी पुलिसिंग के लिए राशि उपलब्ध करवायी जाती है. इस राशि का उपयोग जनहित में किया जाता है. पुलिस लोगों की समस्या को समझती है और आवश्यकता देखते हुए कार्य किया जाता है. झारखण्ड सरकार के द्वारा उपलब्ध कराये गए इसी राशि से बनियाडीह में चबूतरा का निर्माण करवाया गया है. इस चबूतरे में ग्राम रक्षा दल बैठक करेंगे. साथ ही राहगीरों को भी लाभ मिलेगा. इस चबूतरे के अलावा और भी कई तरह के बड़े कार्य किए जाएंगे, जो सार्वजनिक कार्य होगा.

सीसीएल पदाधिकारी ने की पुलिस की तारीफ

इधर पुलिस की इस नई योजना की लोग खूब तारीफ कर रहे हैं. ग्राम रक्षा दल के साथ बैठक के दरमियान मौजूद सीसीएल गिरिडीह के पदाधिकारी संजय कुमार सिंह कहते हैं कि अभी तक यह देखने को मिलता था कि पुलिस अपराध नियंत्रण का काम करती है. पहली बार उन्हें यह देखने को मिला कि पुलिस सामाजिक दायित्व का निर्वाहन भी कर रही है.

सरिया में सफल रही थी ग्राम रक्षा दल

बता दें कि वर्तमान के एसपी दीपक कुमार शर्मा इससे पहले 2016-17 में सरिया बगोदर के एसडीपीओ थे. उस वक्त विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए अनुमंडल क्षेत्र में ग्राम रक्षा दल का गठन किया था. इस दल में शामिल युवकों से पुलिस को काफी सहयोग मिला था. सरिया में लगने वाले जाम से निपटारा करने में इस दल के युवकों ने काफी सहयोग किया था. वहीं, त्योहार में भी इस दल के सदस्यों ने खूब सहयोग किया था. उस वक्त झारखण्ड पुलिस के वरीय पदाधिकारियों ने भी सरिया-बगोदर एसडीपीओ की काफी तारीफ की थी.

ये भी पढ़ें:अवैध वसूली मामले में चालक और उसके वाहन को किया गया कार्यमुक्त

ये भी पढ़ें:सिमडेगा में सेना के जवान पर नाबालिग से दुष्कर्म का आरोप, राजस्थान में है तैनात

Last Updated : Jun 26, 2024, 7:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details