झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीह पुलिस के हत्थे चढ़े जमशेदपुर के दो क्रिमनल, 22 किमी तक खदेड़ कर एसपी दीपक की टीम ने किया गिरफ्तार - police arrested two criminals

Two criminals arrested in Giridih. अपराधियों के खिलाफ गिरिडीह पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. अभी एक सप्ताह पहले पश्चिम बंगाल में डकैती कर भाग रहे अपराधी को गिरिडीह पुलिस ने पकड़ा था. अब जमशेदपुर में अपराध कर भाग रहे दो पुराने अपराधियों को एसपी दीपक की टीम ने गिरफ्तार किया है.

Giridih police arrested two criminals absconding from Jamshedpur
गिरफ्तार अपराधी (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 16, 2024, 2:02 PM IST

गिरिडीहः गोली मारकर हत्या, फिरौती, लूट जैसी आपराधिक घटना को अंजाम देने वाले जमशेदपुर के दो शातिर अपराधियों को गिरिडीह पुलिस ने 25 किलोमीटर तक खदेड़ कर गिरफ्तार किया. पकड़े गए अपराधियों में मो सफिक अली ( जमेशदपुर के मानगो थाना क्षेत्र निवासी ) और राशिद हुसैन ( जमशेदपुर जिला के उलीडीह थाना क्षेत्र निवासी ) शामिल हैं.

पुलिस ने रोका तो तोड़ दिया बैरियर

मिली जानकारी के अनुसार जमशेदपुर के आजाद नगर थाना प्रभारी राजेश कुमार दास ने गिरिडीह एसपी को सूचित किया कि क्षेत्र से टाटा सूमो वाहन की चोरी कर अपराधी गिरिडीह की तरफ भागे हैं. इस सूचना के बाद एसपी दीपक कुमार शर्मा ने तुरंत ही जिले के सभी थाना को अलर्ट किया. इस बीच यह जानकारी मिली कि अपराधी गिरिडीह शहरी इलाके में प्रवेश करने वाले हैं और इनलोगों ने पपरवाटांड के पास बैरियर भी तोड़ दिया है.

एसपी ने तुरंत ही नगर थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर शैलेश प्रसाद और बेंगाबाद थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह को अलर्ट करते हुए अपराधियों को वाहन समेत दबोचने का निर्देश दिया. एक तरफ नगर थाना प्रभारी ने वाहन का पीछा करना शुरू किया तो चोरी के सूमो को लेकर अपराधी बेंगाबाद तरफ भागने लगे. ऐसे में बेंगाबाद थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह ने टोल प्लाजा के समीप घेराबंदी कर दी. सामने पुलिस को देख अपराधी वापस गिरिडीह शहर की तरफ भागे. ऐसे में दोनों थाना की पुलिस ने घेर लिया और बरगंडा के पास दोनों अपराधी पकड़े गए.

आपराधिक इतिहास

पकड़े गए अपराधियों से पूछताछ हुई तो इनका आपराधिक इतिहास भी सामने आया. पता चला कि सफिक अली के खिलाफ जमशेदपुर के मानगो में आर्म्स एक्ट, आजाद नगर में फायरिंग का मुकदमा, उलीडीह में लूट तो बोडाम में आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज है. जबकि राशिद हुसैन के खिलाफ उलीडीह में फायरिंग, हत्या और रंगदारी तो एनडीपीएस एक्ट के तहत भी मामला दर्ज हैं.

सतर्कता से दबोचे गए अपराधी: एसपी

एसपी दीपक कुमार शर्मा ने कहा कि जमशेदपुर से टाटा सूमो की चोरी कर फरार हुए अपराधियों को नगर व बेंगाबाद थाना प्रभारी की टीम ने दबोचा है. चोरी का सूमो भी बरामद कर लिया गया है. इन अपराधियों के खिलाफ जमशेदपुर में पहले से गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज है.

ये भी पढ़ेंः

रामगढ़ पुलिस ने दो अपराधियों को किया गिरफ्तार, पेट्रोल पंप पर गोलीबारी और रंगदारी मांगने का है आरोप

चीन और हांगकांग में बैठे साइबर अपराधी बना रहे इंडियन नेटवर्क, गिरफ्तार रहमान ने किए कई खुलासे - Chinese cyber criminals network

बाइक चोरी करने के दो घंटे बाद दिया था छिनतई की घटना को अंजाम, तीन गिरफ्तार - Three snatcher arrested In Ranchi

ABOUT THE AUTHOR

...view details