झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पांच राज्यों की पुलिस जिन्हें कर रही थी तलाश, गिरिडीह पुलिस ने उन्हें धर-दबोचा, लाखों की ठगी कर चुके हैं अपराधी

Cyber criminals arrested in Giridih. गिरिडीह पुलिस लगातार साइबर अपराधियों पर वार कर रही है. इस बार गिरिडीह एसपी की टीम ने सात अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों में दो ऐसे अपराधी भी शामिल हैं जिनकी तलाश पांच राज्यों की पुलिस कर रही थी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 24, 2024, 6:41 AM IST

एसपी ने दी जानकारी

गिरिडीह : जिला पुलिस को साइबर अपराधियों के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है. गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा की टीम ने इस बार सात अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इन सात गिरफ्तारियों के साथ पिछले पांच महीने में गिरफ्तार साइबर अपराधियों की संख्या बढ़कर 201 हो गई है. एसपी दीपक शर्मा ने इस पूरे मामले की जानकारी दी.

41 मोबाइल के साथ कई सामान बरामद

एसपी ने बताया कि इस बार गिरफ्तार सात अपराधियों के पास से 9 आईफोन, 52 सिम कार्ड, 4 एटीएम, 4 बाइक, आधार कार्ड और पैन कार्ड समेत 41 मोबाइल बरामद किये गये हैं. एसपी दीपक शर्मा ने बताया कि इस बार जिन सात अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है उनमें मुफस्सिल थाना क्षेत्र के धनयडीह निवासी रोहित कुमार राणा, धनवार थाना क्षेत्र के ढाब निवासी मोजाहिद अंसारी, बेंगाबाद के कजरो निवासी इस्तियाक अंसारी, बगोदर के अटका निवासी टिंकू कुमार और गणेश प्रसाद, देवघर जिले के कसियाटांड़ निवासी असरफ अंसारी और रजाउद्दीन अंसारी शामिल हैं.

टिंकू-गणेश ने देशभर में लोगों को ठगा

एसपी ने बताया कि इस बार पकड़े गये टिंकू कुमार और गणेश प्रसाद शातिर साइबर अपराधी हैं. इन दोनों ने देश के कई राज्यों के लोगों को ठगा है. गिरफ्तार गणेश प्रसाद के खिलाफ पुणे में 2, कटीनगर हैदराबाद में 1, तेलंगाना में 1, लुधियाना में 1 और दिल्ली के सहादरा थाने में 3 मामले दर्ज हैं. वहीं टिंकू कुमार के खिलाफ मुंबई-ठाणे में 2, श्रीनगर में 2, पटना में 2, हौजरवास में 2, नवी मुंबई में 1 और चीरा में 1 केस दर्ज है. उन्होंने बताया कि इन दोनों अपराधियों की तलाश इन सभी राज्यों की पुलिस कर रही थी.

ऐसे हुई गिरफ्तारी

एसपी ने बताया कि प्रतिबिंब पोर्टल से सूचना मिली कि अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के पंदनिया में संगठित साइबर अपराधी फोन के माध्यम से लोगों को ठगने में लगे हैं. इस सूचना पर डुमरी एसडीपीओ सुमित कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. टीम में प्रशिक्षु डीएसपी कैलाश महतो, साइबर थाना प्रभारी अजय कुमार, पुअनि ज्ञान रंजन समेत आधा दर्जन पदाधिकारी शामिल थे. टीम ने घेराबंदी की और सातों को गिरफ्तार कर लिया गया.

यह भी पढ़ें:फिल्म की रेटिंग देने का झांसा देकर 28 लाख की ठगी, आरोपी को पुलिस ने दबोचा

यह भी पढ़ें:महादेव एप से जुड़े तीन साइबर अपराधी गिरफ्तार, कई मोबाइल और सिम कार्ड के अलावा चेकबुक-पासबुक बरामद

यह भी पढ़ें:क्रेडिट कार्ड के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह पर पुलिस ने कसी नकेल, चार सदस्य गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details