गिरिडीह: ग्रामीणों को प्रताड़ित करने और रकम वसूलने के आरोपों से घिरे पीरटांड थाना प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया गया है. जबकि पांच कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. यह कार्रवाई एसपी डॉ बिमल कुमार ने की है. अवर निरीक्षक गौतम कुमार को लाइन हाजिर करने के बाद अब दीपेश कुमार को पीरटांड का थाना प्रभारी बनाया गया है. दूसरी तरफ पचम्बा में भी नए थानेदार की पोस्टिंग की गई है. यहां राजीव कुमार को थानेदार बनाया गया है.
पांच पुलिसकर्मी निलंबित
इसी तरह पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित करने की कार्रवाई की गई है. जिन्हें निलंबित किया गया है उनमें सहायक अवर निरीक्षक कुशल सिंह मुंडा, हवलदार शिवनंदन सिंह, आरक्षी संदीप कुमार, पंकज कुमार, प्रदीप मंडल और कैलाश प्रसाद शामिल हैं.
क्यों हटाए गए थानेदार
यहां बता दें कि पिछले दिनों ट्रैक्टर पकड़ने के बाद पांच लोगों को थाना लाया गया था. इन पांचों लोगों से 1 लाख 14 हजार 900 रुपये वसूला गया था. थाने से छूटने के बाद इन सभी ने यह शिकायत की थी उन्हें न सिर्फ पीटा गया बल्कि नक्सली कांड में जेल भेजने की धमकी देकर वसूली भी की गई. इस मामले की लिखित शिकायत की गई. शिकायत मिलते ही एसपी डॉ बिमल ने डुमरी एसडीपीओ सुमित कुमार को जांच करने का निर्देश दिया. जांच में यह साफ हुआ कि ग्रामीणों का आरोप सही है. एसपी ने इस कार्रवाई की पुष्टि की है.
सबसे पहले ईटीवी भारत ने प्रकाशित की खबर