झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोलकाता रेप-मर्डर कांड में सड़क पर उतरे गिरिडीह के अधिवक्ता, बोले- दुष्कर्मी को मिले फांसी - Kolkata rape murder case

Doctor Rape and Murder. कोलकाता में हुए दुष्कर्म और हत्या की घटना से पूरा देश मर्माहत है. गिरिडीह में भी लोग सड़क पर उतर रहे हैं. इस बीच जिला के अधिवक्ताओं ने प्रदर्शन किया और दोषियों को फांसी दिलवाने की मांग रखी हैं.

giridih-lawyers-demand-hanging-of-rapist-in-kolkata-rape-murder-case
विरोध प्रदर्शन करते वकील (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 19, 2024, 10:35 PM IST

गिरिडीह: कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के संग दुष्कर्म और फिर हत्या से लोगों में भारी आक्रोश हैं. इस मामले को लेकर गिरिडीह के अधिवक्ताओं ने भी प्रदर्शन किया है. सोमवार को अधिवक्ता सड़क पर उतर आए. जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष प्रकाश सहाय और महासचिव चुन्नू कांत के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया गया. इससे पहले अधिवक्ताओं का जुटान अधिवक्ता संघ भवन के समीप हुआ. यहां से अधिवक्ता जुलूस के साथ में निकले. शहर के जेपी चौक, कालीबाड़ी चौक, मकतपुर और डॉक्टर लेन होते हुए अधिवक्ता वापस जिला अधिवक्ता भवन पहुंचे. इस दौरान अधिवक्ता दोषियों को फांसी की सजा की मांग का नारा लगाते दिखे. साथ ही साथ चिकित्सा एवं अधिवक्ता जैसे पेशेवर लोगों के संरक्षण और सुरक्षा की भी मांग की.

संवाददाता अमरनाथ सिन्हा की रिपोर्ट (ETV BHARAT)

इस दौरान अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष प्रकाश सहाय और महासचिव चुन्नूकांत ने कहा कि कोलकाता की घटना सामान्य घटना नहीं है. ड्यूटी पर गए चिकित्सक के साथ पहले दुष्कर्म किया जाना फिर हत्या होना यह बतलाता हैं कि आपराधिक मानसिकता वाले कितने निडर हो गए हैं. ऐसे लोगों को जितनी भी सख्त सजा मिले वह कम हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे मामले में फास्ट ट्रैक कोर्ट गठित करते हुए सजा देने की जरूरत हैं. महिला चिकित्सक को सुरक्षा देने में बंगाल की सरकार विफल साबित हुई है. इस घटना में पीड़ित परिवार के साथ गिरिडीह जिला अधिवक्ता संघ खड़ा है और जरूरत पड़ने पर फिर से प्रतिवाद किया जाएगा.

ये रहे मौजूद

इस विरोध कार्यक्रम में अधिवक्ता उर्मिला शर्मा, कामना सहाय, मीता ठाकुर, तृप्ति रंजन, अमृता सिंह, दशरथ प्रसाद, सूरज नयन, अभय कुमार, स्वप्निल कुमार, सुबोनील सामंता, राजीव सिन्हा, राजीव कुमार, उदय कुमार, मिथिलेश सिंह, शैलेश कुमार पांडे, मनीष मंडल, कौशलेंद्र कुमार, संजीत वर्मा, बब्बन खान, विराज कुमार, दीपक शर्मा, प्रवीण साह, अजीत सिंह, प्रमोद कुमार, जगन्नाथ मंडल, सुनील कुमार मिश्रा, शैलेश कुमार, भोला प्रसाद, रामलाल कुमार समेत अन्य लोग मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें:कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ हुई घटना से लोहरदगा के युवाओं में आक्रोश, निकाला कैंडल मार्च

ये भी पढ़ें:कोलकाता डॉक्टर हत्याकांड के विरोध में रामगढ़ में प्रोटेस्ट रैली, आरोपियों को कड़ी सजा देने की मांग

ABOUT THE AUTHOR

...view details