गिरिडीह: कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के संग दुष्कर्म और फिर हत्या से लोगों में भारी आक्रोश हैं. इस मामले को लेकर गिरिडीह के अधिवक्ताओं ने भी प्रदर्शन किया है. सोमवार को अधिवक्ता सड़क पर उतर आए. जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष प्रकाश सहाय और महासचिव चुन्नू कांत के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया गया. इससे पहले अधिवक्ताओं का जुटान अधिवक्ता संघ भवन के समीप हुआ. यहां से अधिवक्ता जुलूस के साथ में निकले. शहर के जेपी चौक, कालीबाड़ी चौक, मकतपुर और डॉक्टर लेन होते हुए अधिवक्ता वापस जिला अधिवक्ता भवन पहुंचे. इस दौरान अधिवक्ता दोषियों को फांसी की सजा की मांग का नारा लगाते दिखे. साथ ही साथ चिकित्सा एवं अधिवक्ता जैसे पेशेवर लोगों के संरक्षण और सुरक्षा की भी मांग की.
इस दौरान अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष प्रकाश सहाय और महासचिव चुन्नूकांत ने कहा कि कोलकाता की घटना सामान्य घटना नहीं है. ड्यूटी पर गए चिकित्सक के साथ पहले दुष्कर्म किया जाना फिर हत्या होना यह बतलाता हैं कि आपराधिक मानसिकता वाले कितने निडर हो गए हैं. ऐसे लोगों को जितनी भी सख्त सजा मिले वह कम हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे मामले में फास्ट ट्रैक कोर्ट गठित करते हुए सजा देने की जरूरत हैं. महिला चिकित्सक को सुरक्षा देने में बंगाल की सरकार विफल साबित हुई है. इस घटना में पीड़ित परिवार के साथ गिरिडीह जिला अधिवक्ता संघ खड़ा है और जरूरत पड़ने पर फिर से प्रतिवाद किया जाएगा.
ये रहे मौजूद