झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

डीसी के सुरक्षाकर्मी ने जिप सदस्य से की अभद्रता, मारपीट के आरोप के बाद डीएसपी ने शुरू की जांच - District council member assaulted

Policeman accused of assault in Giridih. डीसी की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मी आरोपों से घिर गए हैं. आरोप है कि इनके द्वारा जिलाधिकारी से मिलने आए जिला परिषद सदस्य को पीटा गया है. इस मामले को एसपी ने गंभीरता से लिया है और पूरे मामले की जांच चल रही है.

Policeman accused of assault in Giridih
शिकायत करने पहुंचे जिला परिषद सदस्य और अन्य (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 22, 2024, 2:25 PM IST

Updated : Jul 22, 2024, 3:08 PM IST

गिरिडीह: जिलाधिकारी के सुरक्षाकर्मी पर गंभीर आरोप लगा है. आरोप है कि सुरक्षाकर्मी ने जिला परिषद सदस्य के साथ मारपीट की है. इस घटना से आहत जिला परिषद सदस्य (गांडेय भाग संख्या 43) शब्बीर अंसारी ने इसकी शिकायत एसपी दीपक कुमार शर्मा से की है. शिकायत को गंभीरता से लेते हुए एसपी ने मामले की जांच करते हुए रिपोर्ट सौंपने का निर्देश डीएसपी मुख्यालय अंकिता राय को दिया है. एसपी के निर्देश के बाद जांच शुरू कर दी गई है.

जिला परिषद सदस्य शब्बीर अंसारी (ईटीवी भारत)
क्या कहते हैं जिप सदस्य

जिला परिषद सदस्य शब्बीर अंसारी का कहना है कि 20 जुलाई को वे महेशमुंडा की रहने वाली सरिता सोरेन एवं मारग्रेट टुडू के साथ डीसी से मिलने समाहरणालय स्थिति कार्यालय गए थे. इससे पहले उन्होंने जिलाधिकारी से समय भी लिया था. वे कार्यालय के समक्ष पहुंचे तो उनके व उनके साथ गई आदिवासी महिलाओं के साथ अभद्र आचरण किया गया. शब्बीर का कहना है कि पहले यहां पर तैनात महिला पुलिसकर्मी ने अभद्रता की. इसके बाद वहीं पर मौजूद पुलिसकर्मी ने उनके साथ मारपीट करते हुए नीचे उतार दिया. शब्बीर अंसारी ने कहा कि इस घटना की शिकायत एसपी से की गई है. एसपी ने उन्हें भरोसा दिया है कि इंसाफ होगा.

जांच के बाद होगी कार्रवाई : एसपी

एसपी दीपक कुमार शर्मा ने बताया कि जिला परिषद सदस्य ने उनके साथ दुर्व्यवहार करने की शिकायत की है. इस मामले की जांच करने का निर्देश डीएसपी मुख्यालय को दिया गया है. जांच होते ही दोषी पर कार्रवाई होगी.

Last Updated : Jul 22, 2024, 3:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details