झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीह सेंट्रल जेल अधीक्षक हिमानी को खतरा, जान से मारने की मिल रही है धमकी, सुरक्षा को लेकर लिखा पत्र - Jail Superintendent Himani - JAIL SUPERINTENDENT HIMANI

गिरिडीह केंद्रीय कारा में बंद गैंगस्टर अमन साहू पर कारा अधीक्षक ने धमकाने का आरोप लगाया है. इनका कहना है कि अमन की सुविधा बढ़ाने के लिए उन्हें धमकी दी जा रही है. कारा अधीक्षक्र ने पत्र भी जिले के डीसी, एसपी के साथ जेल आईजी को लिखा है.

Giridih Central Jail Superintendent Himani received death threats
गिरिडीह केंद्रीय कारा (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 2, 2024, 7:30 AM IST

गिरिडीहः केंद्रीय कारा अधीक्षक हिमानी प्रिया खतरे में हैं. हिमानी को जान से मारने की धमकी मिल रही है. उनके पास इंटरनेशल कॉल के साथ व्हाट्सप्प मैसेज भी आ रहा है. हिमानी के मुताबिक यह कॉल और मैसेज इसी केंद्रीय कारा में बंद कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू का सहयोगी कुख्यात मयंक सिंह कर रहा है.

इनके मुताबिक चार दिन पूर्व जेल के अंदर जब वह भ्रमण पर थी तो अमन ने उन्हें धमकी दी थी. हिमानी के मुताबिक उन्हें जो कॉल आ रहा है, उसमें यह कहा जा रहा है कि जैसा कहा जा रहा है उतना ही कीजिये नहीं तो पुराने जेलर पर जिस तरह हमला हुआ था उसी तरह हमला होगा. हिमानी ने बताया कि उन्होंने पूरे मामले की जानकारी जेल आईजी के अलावा डीसी और एसपी को भी दी है. उन्होंने बताया कि पिछले तीन चार दिनों से उनके पास अलग अलग देश से कॉल आ रहे हैं. फोन करनेवाला खुद को अमन साहू गैंग और विश्नोई गैंग का सदस्य बता रहा है. जेल के अंदर अमन की सुविधा बढ़ाने को कहा जा रहा है.

यहां बता दें कि अमन साहू कुख्यात गैंगस्टर है और 2019 में गिरफ्तार होने फिर फरार होने के बाद 2022 में फिर से गिरफ्तार हुआ था. 3 जुलाई को पलामू में गिरफ्तार करने के बाद उसे पलामू से गिरिडीह केंद्रीय कारा शिफ्ट किया गया. यहां जेलर पर हमला हुआ तो अमन को सिमडेगा फिर पलामू जेल शिफ्ट कर दिया गया. अबकी बार 21 जून को उसे फिर से गिरिडीह केंद्रीय कारा में शिफ्ट किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details