उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार हाईवे किनारे दिखा विशालकाय अजगर, देखेने के लिए जुटी भीड़, देखिये वीडियो - GIANT PYTHON IN HARIDWAR

श्यामपुर के मीठी बेरी क्षेत्र का मामला, स्थानीय लोगों ने बनाई वीडियो, सोशल मीडिया पर वायरल

GIANT PYTHON IN HARIDWAR
हरिद्वार हाईवे किनारे धूप सेकता दिखा विशालकाय अजगर (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 4, 2025, 8:27 PM IST

हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार में जंगली जीवों का देखा जाना अब आम सी बात हो गई है. ताजा मामला हरिद्वार के श्यामपुर के क्षेत्र के मीठी बेरी का है. यहां हाईवे के पास एक विशालकाय अजगर देखा गया. अजगर को देखने के लिए मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई. जिनमें से कुछ लोगों ने हाईवे के पास दिख रहे विशालकाय अजगर का वीडियो बना लिया. जिसके बाद अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

वहीं, जब इस वीडियो के बारे में हरिद्वार डीएफओ वैभव सिंह से वार्तालाप की गई तो उन्होंने बताया वीडियो कब का है इसकी कुछ जानकारी नहीं है. उन्होंने कहा वीडियो देखकर यह जरूर पता लग रहा है की वीडियो श्यामपुर के क्षेत्र का ही है. उन्होंने बताया वन विभाग को इसकी कोई जानकारी किसी ने नहीं दी. फिलहाल वीडियो की पड़ताल के लिए रेंज के सभी अधिकारियों को कहा गया है.

हरिद्वार हाईवे किनारे दिखा विशालकाय अजगर (ETV BHARAT)

हरिद्वार डीएफओ वैभव सिंह ने कहा इन दिनों वन्य जीव ठंड से राहत पाने के लिए धूप सेकने के लिए अपने बिलों से बाहर आते हैं. इन दिनों में देखा जाता है कि आमतौर पर अजगर भी अपनी बिलों से बाहर निकल कर आते हैं. इस वीडियो को देखकर ऐसा ही लग रहा है. उन्होंने वीडियो में दिख रहे अजगर की लंबाई 15 से 16 फीट बताई. उन्होंने कहा जैसे ही इस वीडियो के बारे में जानकारी मिलेगी अपडेट किया जाएगा.

पढे़ं-उत्तराखंड में मिला विशालकाय अजगर, जंगल से खींचते दिखे लोग, मुकदमा दर्ज करेगा वन विभाग

ABOUT THE AUTHOR

...view details