कानपुर: जिले के घाटमपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत गड़रियनपुर गांव में रविवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक विशालकाय अजगर देखते ही देखते बकरी जिंदा निगल गया. बकरी के चिल्लाने पर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे तो उनके होश उड़ गे. किसी की हिम्मत पास जाने की नहीं हुई. इस बीच किसी ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया, जो कि अब सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर तेजी से वायरल हो रहा है.
दरअसल, जो वीडियो सोशल मीडिया विभिन्न प्लेटफार्म पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, उसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह से एक विशालकाय अजगर बकरी को जकड़े हुऐ है. अजगर करीब 15 फीट का है. बकरी को लपेटने के बाद अजगर धीरे-धीरे उसे निगल रहा है. बताया जा रहा है कि इस बीच बकरी के चिल्लाने पर खेत में मौजूद ग्रामीण मौके पर पहुंचते हैं. वहां जो देखते हैं, उससे उनमें दहशत भर जाती है. लोग वहां शोर मचाते हैं, लेकिन अजगर बकरी को नहीं छोड़ता और आखिरकार उसे निगल जाता है.