उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

VIDEO; 15 फीट लंबा अजगर जिंदा निगल गया बकरी, कई मवेशियों को बना चुका है शिकार - Python scare in Kanpur

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 15, 2024, 7:44 PM IST

कानपुर के घाटमपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत गड़रियनपुर गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक विशालकाय अजगर देखते ही देखते बकरी जिंदा निगल गया.

कानपुर में विशालकाय अजगर की दहशत.
कानपुर में विशालकाय अजगर की दहशत. (Photo Credit; ETV Bharat)

कानपुर में विशालकाय अजगर की दहशत. (Video Credit; ETV Bharat)

कानपुर: जिले के घाटमपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत गड़रियनपुर गांव में रविवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक विशालकाय अजगर देखते ही देखते बकरी जिंदा निगल गया. बकरी के चिल्लाने पर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे तो उनके होश उड़ गे. किसी की हिम्मत पास जाने की नहीं हुई. इस बीच किसी ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया, जो कि अब सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर तेजी से वायरल हो रहा है.

दरअसल, जो वीडियो सोशल मीडिया विभिन्न प्लेटफार्म पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, उसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह से एक विशालकाय अजगर बकरी को जकड़े हुऐ है. अजगर करीब 15 फीट का है. बकरी को लपेटने के बाद अजगर धीरे-धीरे उसे निगल रहा है. बताया जा रहा है कि इस बीच बकरी के चिल्लाने पर खेत में मौजूद ग्रामीण मौके पर पहुंचते हैं. वहां जो देखते हैं, उससे उनमें दहशत भर जाती है. लोग वहां शोर मचाते हैं, लेकिन अजगर बकरी को नहीं छोड़ता और आखिरकार उसे निगल जाता है.

ग्रामीण बोले-पहले भी कई मवेशियों को निगल चुका है अजगर:अजगर द्वारा बकरी को निगलने की इस घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मचा है. लोग काफी ज्यादा दहशत में हैं. ग्रामीणों का कहना है कि इससे पहले भी कई बार अजगर मवेशियों को अपना शिकार बना चुका है. अब रविवार को अजगर ने एक बकरी को अपना शिकार बनाया है. बकरी को अपना निवाला बनाने के बाद विशालकाय अजगर धीरे-धीरे रेंगते हुए खेतों की तरफ चला गया. इस बारे में डीएफओ दिव्या के मुताबिक जब वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची तो अजगर वहां से जा चुका था. आसपास के इलाके में उसकी तलाश की जा रही है.

यह भी पढ़ें : WATCH VEDIO: बीच सड़क पर विशालकाय मगरमच्छ को टहलते देख ग्रामीणों के उड़े होश, काबू करने में छूटे पसीने - crocodile in kanpur

ABOUT THE AUTHOR

...view details